• img-fluid

    शेख हसीना फिलहाल कुछ समय के लिए भारत में ही हैं… संसद में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

  • August 06, 2024

    नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के ताजा हालात पर विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने आनन-फानन में हमसे भारत (India) आने का अनुरोध किया और भारत सरकार ने उनके सुरक्षित भारत आने की व्यवस्था की. भारत सरकार बंग्लादेश में अपने नागरिकों के संपर्क में है. इस वक्त वहां करीब 90 हजार भारतीय मौजूद हैं.

    उन्होंने कहा कि ढाका के भारतीय उच्चायुक्त और चिटगांव के सहउच्चायुक्त हमें लगातार रिपोर्ट भेज रहे हैं. हम बांग्लादेश में अल्पंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. बीते 24 घंटे के दौरान वहां काफी कुछ बदल गया है. यह बहुत ही संवेदनशील मसला है. हम सदन से इस मसले पर सहयोग चाहते हैं.


    उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है. जनवरी से ही वहां टेंशन है. बांग्लादेश में हिंसा जून जुलाई में हु़ई. हम वहां की राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंग्लादेश में हालात बदले और हालात ऐसे बदले कि शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा. चार अगस्त को सबसे ज्यादा हालात बिगड़े. जयशंकर ने कहा कि सबसे ज्यादा वहां अल्पसंख्यकों पर हमले चिंता के विषय हैं. शेख हसीना फिलहाल के लिए भारत में हैं. हम भारतीय कम्युनिटी के टच में है. कई स्टूडेंट लौटे हैं. हमारा उच्चायोग सक्रिय है. हमें आशा है वहां की सरकार हमारे नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाएगी.

    Share:

    Paris Olympics: विनेश फोगाट की बड़ी जीत, टोक्यो ओलंपिक चैंपियन को हराकर किया उलटफेर

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्ली: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय रेसलर ने इसके साथ ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश इस मुकाबले में आखिरी मिनट से पहले 0-2 से पिछड़ रही थीं. लेकिन उन्होंने आखिरी मिनट में तगड़ा दांव लगाकर हार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved