• img-fluid

    अग्रिबाण भंडाफोड़ : 15 किलोमीटर के अहिल्यापथ के लिए बोर्ड बैठक में नई टीपीएस लागू करने का हुआ फैसला

  • August 06, 2024

    पहले नगर तथा ग्राम निवेश में हो गया बड़ा खेला, अब भोपाल तक मचा है हल्ला

    प्राधिकरण की आधा दर्जन नई घोषित योजनाओं की 100 एकड़ से ज्यादा जमीनों पर अभिन्यास कर डाले मंजूर, आला अफसर भौंचक

    इंदौर, राजेश ज्वेल
    प्राधिकरण (IDA) ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में 15 किलोमीटर लम्बे और 75 मीटर चौड़े अहिल्या पथ (Ahilyapath) निर्माण के लिए नई आधा दर्जन टीपीएस (TPS) योजनाओं को लागू करने की सैद्धांतिक सहमति दी। नैनोद, रीजलाय, बुड़ानिया, बड़ा बांगड़दा, पालाखेड़ी, बरदरी और रेवती में ये योजनाएं प्रस्तावित की गई। इनके साथ लिम्बोदागारी में गोल्फ कोर्स सिटी योजना भी अमल में लाने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी तरफ नगर तथा ग्राम निवेश (town and country investment) में एक बड़ा खेला हो गया और 100 एकड़ से अधिक इन नई टीपीएस योजनाओं में शामिल की जाने वाली जमीनों के अभिन्यास रसूखदारों ने मंजूर करवा डाले। अब भोपाल (Bhopal) में बैठे प्रमुख सचिव से लेकर संभागायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी इस खेल पर भौंचक हैं और उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिनस्थ अफसरों से जानकारी भी मांगी और साथ ही मंजूर अभिन्यासों की सूची तैयार करवाई। अग्रिबाण के पास भी इन मंजूर अभिन्यासों की जानकारी है, जिसमें 23 अभिन्यास तो मंजूर भी हो गए, जबकि 35 अभिन्यास अभी मंजूरी की प्रक्रिया में थे। मगर कलेक्टर ने सभी पर रोक लगवा दी।


    यह पहला मौका नहीं है जब इंदौर के जमीनी जादूगरों ने इस तरह का चमत्कार दिखाया है। पूर्व में भी प्राधिकरण की योजनाओं में इस तरह के खेल होते रहे हैं। अपनी जमीनों को योजनाओं से बचाने के लिए जहां अभिन्यास मंजूर करवाकर रख लिए जाते हैं, तो दूसरी तरफ नई योजनाओं की भनक मिलने पर भी संबंधित गांवों की जमीनों की ना सिर्फ खरीद-फरोख्त की जाती है, बल्कि उनके भी अभिन्यास मंजूर करवा लेते हैं, ताकि योजनाएं घोषित होते ही कई गुना मुनाफा कमाया जा सके। ऐसा ही अभी एक बड़ा खेला नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों ने खेला और प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में अहिल्या पथ निर्माण के लिए जो 5 टीपीएस योजनाएं अमल में लाई जाना है और उसके साथ छठी योजना गोल्फ कोर्स सिटी भी है। उनकी जमीनों पर नगर तथा ग्राम निवेश के होशियार अधिकारियों ने अभिन्यास मंजूर कर दिए हैं। जबकि बोर्ड के एक सदस्य संयुक्त संचालक नगर तथा ग्रा म निवेश खुद रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक नैनोद में अशोक एसोसिएट तर्फे पार्टनर चेतन शाह का अभिन्यास 3.146 हेक्टेयर जमीन पर मंजूर हुआ, तो इसी तरह बर्दरी में राजेश बलवानी का खसरा नंबर 65/2/2 पर, इसी तरह कल्याणी कंस्ट्रक्शन तर्फे मनमीतसिंह सलूजा का अभिन्यास पालाखेड़ी में 2.326 हेक्टेयर जमीन पर, रामराज, चंद्रशेखर व अहिल्याबाई के नाम से बड़ा बांगड़दा में 1.012 हेक्टेयर, संगीता बाकलीवाल का अभिन्यास बड़ा बांगड़दा में, तो रुपेश और भावना सिंघल का अभिन्यास लिम्बोदागारी में, नागेश्वर इन्फ्राबिल्ट तर्फे कैलाश गोयल, बदरीलाल, विक्रम, मुकेश व अन्य का अभिन्यास बड़ा बांगड़दा की 3.182 हेक्टेयर जमीन पर मंजूर कर दिया, तो इसी तरह शंकर लाल, रवीशचंद्र घिया, सविता कुलवाल, पी$यूष खंडेलवाल, श्रीमती गीता देवी, हरीश कुलवाल, सौरभ खंडेलवाल व अन्य की नैनोद स्थित 5.509 हेक्टेयर का अभिन्यास मंजूर हुआ, तो बड़ा बांगड़दा में ही 5.049 हेक्टेयर में नेक्सटीन रियलिटी तर्फे पार्टनर सुभाष पंवार व अन्य के अलावा बड़ा बांगड़दा में गणेश कुमावत, रामेश्वर, भरत शर्मा के अभिन्यास मंजूर हुए, तो बुड़ानिया की 2.595 हेक्टेयर जमीन पर आइडियल ग्रुप रियलिटी तर्फे बहादुर सिंह, बड़ा बांगड़दा की 2.9415 हेक्टेयर जमीन पर रिद्धी-सिद्धी देवकॉन तर्फे मनीष लड्ढा, सुमित जैन, राम गोपालदास महंत का अभिन्यास मंजूर हुआ, तो बड़ा बांगड़दा की ही 6.032 हेक्टेयर पर राजेश काले, राजेश शर्मा, गौरी बाई, विष्णु, हीरालाल व अन्य, बड़ा बांगड़दा में ही 3.286 हेक्टेयर पर कैलाश गोयल, दीपक, सतीश व शत्रुंजय ब्रदर्स के अभिन्यास के अलावा बड़ा बांगड़दा में 4.487 पर रामचंद्र कुसुमाकर, ठाकुर लाल, राधा बाई और अन्य जमीन पर विनायक इन्फ्रा तर्फे रीतेश गोयल, सीमा सिंघल, अशोक कुमार व अन्य के अलावा 5.131 हेक्टेयर बड़ा बांगड़दा की ही जमीन पर नितिन कुसुमाकर और लीड्स डवलपर्स और 6.5584 हेक्टेयर बड़ा बांगड़दा में ही नेक्स्ट ट्रीन रियलिटी का दूसरा अभिन्यास भी मंजूर कर डाला। इसी तरह बड़ा बांगड़दा में 0.347 हेक्टेयर पर मनोहर सिंह, सीमा सिंह और ग्राम बर्दरी में 0.405 हेक्टेयर पर मोहनलाल, जीतेश सहलानी व अन्य के अभिन्यास मंजूर कर डाले हैं, जिनमें कुल मिलाकर 100 एकड़ से अधिक जमीनें शामिल है, जो प्राधिकरण की प्रस्तावित टीपीएस योजनाओं में ली जाना है। एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि शहर के कई प्रमुख बिल्डरों-कालोनाइजरों से लेकर राजनीतिक दबाव-प्रभाव वाले रसूखदारों को उनके व्हाट्सएप पर ही योजना और उसमें शामिल होने वाली जमीनों की जानकारी पहले ही मिल गई थी, जिसके चलते जहां जमीनों के नए सौदे किए गए, वहीं धड़ाधड़ अभिन्यास मंजूर करवाए गए। प्राधिकरण ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में रेवती से लेकर रीजलाय तक 15 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर 5 टीपीएस योजनाएं अहिल्या पथ निर्माण के लिए लागू करने की सहमति दी और फिर सीईओ आरपी अहिरवार ने पिछले हफ्ते ही भोपाल जाकर प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई को भी इन योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही प्रमुख सचिव ने भी इस बात पर आश्चर्य जताया कि नगर तथा ग्राम निवेश के इंदौर कार्यालय ने इन प्रस्तावित योजनाओं की कई जमीनों पर अभिन्यास कैसे मंजूर कर दिए। यही स्थिति संभागायुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह से लेकर कलेक्टर आशीष सिंह की भी है। ये सभी आला अधिकारी भी भौंचक हैं कि ये अभिन्यास कैसे मंजूर किए गए, जिसको लेकर अब जांच भी शुरू की गई है। साथ ही नगर तथा ग्राम निवेश से इन आला अफसरों ने योजना में शामिल की जाने वली नैनोद, रिजलाय, बुड़ानिया, बड़ा बांगड़दा, पालाखेड़ी, बर्दरी और रेवती की जमीनों पर मंजूर और लम्बित अभिन्यासों की सूची भी तैयार करवाई। ये सभी अभिन्यास अभी कुछ समय पूर्व ही ताबड़तोड़ मंजूर किए गए हैं, जिसको लेकर भोपाल तक हल्ला मचा है।

    ये 35 अभिन्यास अभी भी मंजूरी के लिए पड़े हैं लम्बित
    एक तरफ रसूखदारों के अभिन्यास मंजूर हो गए, तो 35 फाइलें और मंजूरी के लिए योजना में शामिल जमीनों की लम्बित है, जिसमें बड़ा बांगड़दा की सबसे अधिक जमीनें है, जो कि लीड्स डवलपर्स तर्फे राजेश शर्मा, आरएनजे कैमिकल्स, चावड़ा रियल इस्टेट तर्फे हवन सिंह चावड़ा, कैलाश कनीराम, पंकज, संदीप, रेखा बाई, निहाल सिंह, सिद्धांत, सीताराम के अलावा मुकेश गोयल, भारती गोयल, शत्रुंजय ब्रदर्स तर्फे कैलाश गोयल, जिनके कुछ अभिन्यास मंजूर भी हो गए, के अलावा रौनक मित्तल, मंगलम बिल्डर्स, नवकार डवलपर्स तर्फे पार्टनर प्रवीण कुमार लुंकर, नरेन्द्र काला, नवरतन चौपड़ा व अन्य, नागेश्वर इन्फ्रा बुल्ट, विवेक बांझल, दिलीप गोधा, तपन जैन, परमानंद बलवानी, गौतम गंगवाल के बर्दरी के अभिन्यास, तो लिम्बोदागारी में विक्रम सिंह, नैनोद में समर्थ बिल्डकॉन तर्फे शैलेश जैन, हरीश कैलाश चंद्र कुलवाल, मनीष रघुवंशी, जेएमजी, इन्फ्रा प्रोजेक्ट तर्फे पार्टनर कुणाल जवेरी, विजय गांधी, रीतेश मकवाना, आदित्य गुप्ता के अतिरिक्त पालाखेड़ी के भी एक दर्जन से अधिक अभिन्यास लम्बित हैं, जिसमें राकेश अग्रवाल, गुरुकृपा इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेहुल मेहता, चावड़ा डवलपर्स, श्री स्वास्तिक, मंगलम् बिल्डर्स, मेकॉय इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स, जय बिल्डकॉन, ग्रो होम डवलपर्स तर्फे पार्टनर पराग जैन, नवनीत खंडेलवाल, अनिमेष ठाकुर, जय बिल्डकॉन तर्फे पार्टनर निर्मल नरेड़ी व अन्य के अभिन्यास नगर तथा ग्राम निवेश ने लम्बित बताए हैं। यानी थोक में इन जमीनी जादूगरों ने अपने अभिन्यास मंजूरी के लिए लगा दिए।

    Share:

    इंदौर : 7 सितम्बर से शुरू होगा खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय महोत्सव

    Tue Aug 6 , 2024
    ध्वजा पूजन के साथ सवा लाख मोदक का लगेगा भोग, नया स्वर्ण मुकुट भी बनेगा, सुगम आवागमन के लिए सुधारेंगे रास्ता इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में 7 सितम्बर (September 7) से 10 दिनी (10-day festival) गणेश चतुर्थी महोत्सव (Ganesh Chaturthi Festival) शुरू होगा। चूंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर दर्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved