• img-fluid

    Bangladesh: लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो अंतरिम सरकार का गठन, अमेरिका का बयान

  • August 06, 2024

    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात पर अमेरिका (America) का कहना है कि वहां अंतरिम सरकार (Interim government) का गठन लोकतांत्रिक सिद्धांतों (democratic values) , कानून के शासन और वहां की आवाम के मनमुताबिक किया जाना चाहिए. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया से कहा, ‘हम लोगों को बांग्लादेशी सरकार का भविष्य तय करते देखना चाहते हैं.अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है.’ बता दें कि कई दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को शेख हसीना (sheikh hasina) ने इस्तीफा दे दिया था और देश भी छोड़ दिया था.


    अमेरिका की बांग्लादेश के हालात पर है नजर

    मिलर ने कहा कि अमेरिका हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हम लोगों से हिंसा को समाप्त करने और हालात को सामान्य करने की अपील करते हैं.उन्होंने कहा,’अंतरिम सरकार के संबंध में सभी निर्णय लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा के संबंध में किए जाने चाहिए.’एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने अमेरिका में शरण मांगी है या नहीं.

    मिलर ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में हुई हिंसा और हत्याओं की जवाबदेही तय की जानी चाहिए. मिलर ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है. हम सभी पक्षों से आगे की हिंसा से बचने का आग्रह करते हैं. पिछले कई हफ्तों के दौरान बहुत सारी जानें गई हैं और हम आने वाले दिनों में शांति और संयम का आग्रह करते हैं.’ इससे पहले, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा था कि हम बांग्लादेश में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

    बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा के बीच तख्तापलट हो गया है.प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने देश भी छोड़ दिया था इस वक्त भारत में हैं. उनके साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं.वहीं, बांग्लादेश में सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है. पिछले कई दिनों से देश में हिंसा चल रही थी, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. लेकिन सोमवार को हालात बेकाबू हो गए और लोग पीएम आवास की ओर बढ़ गए, जिसके बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा.

    Share:

    महंगे मोबाइल रिचार्ज से राहत देने की तैयारी में सरकार, प्‍लान के लिए सुझाव की अपील

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाल ही में मोबाइल फोन (mobile phone)की कॉल के शुल्क में बढ़ोतरी(Fee hike) से करोड़ों लोगों को झटका लगा है। दूरसंचार कंपनियों(Telecommunications companies) ने अपने शुल्क में 25 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की है। इसके मद्देनजर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने आम लोगों को राहत मुहैया कराने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved