ढाका । बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों (Violent protests erupt in Bangladesh)के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) ने इस्तीफा (resign)दे दिया है। इसी बीच खबरें हैं कि उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति को अलविदा(Goodbye to politics) कहने का मन बना लिया है। उनके बेटे और राजनीतिक सलाहाकार रहे शाजेब वाजेद जॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। फिलहाल, हसीना लंदन जाने के क्रम में भारत पहुंच चुकी हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
एक मीडिया से बातचीत के दौरान जॉय ने साफ कर दिया है कि हसीना की अब राजनीतिक वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हसीना इस बात से ‘बेहद निराश हैं कि उनकी इतनी मेहनत के बाद भी अल्पसंख्यक उनके खिलाफ उड़ खड़े हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि हसीना कल से ही इस्तीफा देने के बारे में सोच रही थीं और जब परिवार ने उन्हें समझाया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति बदल दी। जब वह सत्ता में आईं, तब बांग्लादेश को असफल राज्य माना जाता था। वो गरीब देश था। आज ज तक भी उसे एशिया का उभरते हुए शेरों में से एक माना जाता था। वह काफी निराश हैं।’
एनडीटीवी से बातचीत में जॉय ने कहा, ‘मैंने उनसे सुबह बात की है। जैसा की आप देख सकते हैं कि बांग्लादेश में अराजकता फैली हुई है। वह बहुत निराश हैं। यह उनके लिए बहुत ही दुखद हैं, क्योंकि वह बांग्लादेश को एक विकसित देश में बदलना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने बीते 15 सालों से बहुत मेहनत की है। उन्होंने देश को उग्रवादियों और आतंकवाद से सुरक्षित रखा और इन सबके बावजूद इस मुखर अल्पसंख्यक, विपक्ष और उग्रवादियों ने सत्ता हासिल कर ली है।’
निष्पक्ष चुनावों होंगे या नहीं
जॉय ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में चुनाव होंगे, लेकिन इस समय हमारी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और मुझे नजर नहीं आ रहा कि कैसे निष्पक्ष चुनाव मुमकिन होंगे। एक तरह से देखा जाए, तो अब यह परिवार की समस्या नहीं है। हमने दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। हमने दिखाया है कि हम बांग्लादेश को कितना विकसित कर सकते हैं और अगर बांग्लादेश के लोग खड़े होना नहीं चाहते और वो इन हिंसक अल्पसंख्यकों का साथ देना चाहते हैं तो लोगों को वही नेतृत्व मिला है, जिसके वह लायक थे।’
कहां हैं शेख हसीना
पीटीआई भाषा के अनुसार, बांग्लादेश में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली शेख हसीना का विमान लंदन जाने की उनकी योजना के तहत गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं। हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की। माना जाता है कि हसीना को बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भारत के रुख से अवगत कराया गया।
भारत ने अभी तक बांग्लादेश के घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उम्मीद है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को पड़ोसी देश के हालात पर संसद में बयान देंगे। बताया जा रहा है कि हसीना को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और सोमवार रात को उनके भारत से रवाना होने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि हसीना की योजना लंदन जाने की थी। हालांकि, कुछ मुद्दे सामने आए हैं, जिससे उनकी मूल योजना में कुछ अनिश्चितता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved