• img-fluid

    बांग्लादेश में जारी हिंसा से इंडेक्स की रेटिंग देने वाली कंपनियों के झूठ का हुआ पर्दाफाश

  • August 06, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) में बेकाबू हिंसा (violence) के बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया और इस वक्त वह भारत (India) में हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आर्मी ने कमान संभाल ली है. साथ ही आर्मी चीफ ने हिंसक भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. वहीं, बांग्लादेश में हुई इस हिंसा से ग्लोबल पीस इंडेक्स (Global Peace Index) में देशों को रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब हो गया है.

    एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड पीस इंडेक्स 2024 में बांग्लादेश भारत के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश इस इंडेक्स में 63वें स्थान पर है. जबकि भारत 116वें स्थान पर है. बांग्लादेश में हिंसा के बीच हुए इस तख्तापलट से ग्लोबल पीस इंडेक्स की रेटिंग देने वाली कंपनियों का पर्दाफाश हो गया है.

    बांग्लादेश में तख्ता पटल के बीच आ रहीं हिंसा की तस्वीरें नई नहीं हैं. ऐसी तस्वीरें कुछ साल पहले एशियाई देश अफगानिस्तान से भी आईं थी. जब तालिबानी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुसकर तोड़फोड़ मचाई थी.

    रिपोर्ट में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हारने के बाद संसद में घुसे प्रदर्शनकारी की घटना का भी जिक्र किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में श्रीलंका में हुए तख्तापलट और पाकिस्तानी में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए प्रदर्शनों का भी जिक्र है.


    ‘इंडेक्स रेटिंग में भारत से आगे है ये देश’
    बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे देश भारत ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत से ऊपर हैं. इन सभी देशों को भारत से ज्यादा शांति प्रिय माना गया है और वहां पर क्या हो रहा है, जनता कैसे राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास में घुस रही है. खुलेआम विद्रोह हो रहा है, तोड़फोड़ हो रही है. वहां चुनाव के नतीजों का कोई सम्मान नहीं है.

    ‘भारत का लोकतंत्र है सबसे मजूबत’
    इसके इतर इन तस्वीरों को देखने के बाद मालूम होता है कि हमारा भारत कितना शांतिप्रिय है. भारत में बेहतर लोकतंत्र दिख रहा है. अगर आप देखे दुनिया में सबसे स्थायी और मजबूत लोकतंत्र भारत का है. भारत में आप ऐसी तस्वीरों की कल्पना नहीं कर सकते.

    भारत में हैं शेख हसीना
    शेख हसीना का विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ था. एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया. शेख हसीना को ले जा रहे C 130J विमान को हिंडन में उतरने के लिए प्राथमिकता दी गई है. उनके हिंडन एयर बेस पहुंचने के बाद NSA अजीत डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की. अब जानकारी आ रही है कि वह आज रात भारत में ही रुकेंगी.

    BSF ने जारी किया अलर्ट
    वहीं, बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं.

    इसके अलावा भारत के सीमावर्ती राज्य मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

    Share:

    'बैठा है तोंद निकाल कर', विकी कौशल ने बताया क्‍यों चिढ़ जाती है उनकी मां

    Tue Aug 6 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) की उनके भाई सनी कौशल के साथ ट्यूनिंग बहुत कमाल की है। दोनों भाई कुछ मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में सनी कौशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved