img-fluid

भारती एयरटेल का मुनाफा ढाई गुना बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये

August 06, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी (Private sector telecom service provider company) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा (Company’s profit) 2.5 गुना से अधिक बढ़कर (increased more than 2.5 times) 4,160 करोड़ रुपये (Rs 4,160 crore) रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।


भारतीय एयरटेल ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान भारतीय कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 200 रुपये रहा था।

Share:

इंडिगो एयरलाइन नवंबर में 12 घरेलू मार्गों पर शुरू करेगी ‘बिजनेस क्लास’ सर्विस

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। बजट विमानन सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइनंस (Budget carrier Indigo Airlines) नवंबर के मध्‍य से 12 घरेलू मार्गों (12 domestic routes) पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट (‘Business class’ seats in flights) की सर्विस शुरू करेगी। इसकी बुकिंग मंगलवार से होगी। इंडिगो के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved