• img-fluid

    पेरिस ओलंपिक: महिला टीम टेबल टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

  • August 06, 2024

    पेरिस (Paris)। ओलंपिक में पदार्पण (Olympic debut) कर रही भारत की महिला टेबल टेनिस टीम (India women’s table tennis team) ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने युगल मैच से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने अदीना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराया।


    इसके बाद मनिका बत्रा ने बर्नाडेट स्ज़ोक्स के खिलाफ़ सीधे गेम में 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की और भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, श्रीजा अकुला तीसरे मैच में समारा से 11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11 से हार गईं, जिससे मुकाबला चौथे गेम तक खिंच गया। इसके बाद अर्चना को स्ज़ोक्स के खिलाफ 5-11, 11-8, 7-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा।

    निर्णायक मैच में मनिका ने डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल की और भारत को 3-2 से जीत दिलाकर अंतिम 8 में पहुंचा दिया। भारत का अगला मुक़ाबला संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी के बीच होने वाले राउंड ऑफ़ 16 के मैच के विजेता से होगा। अंतिम-आठ का मैच मंगलवार को होगा।

    Share:

    पेरिस ओलंपिक : भारत की एक और उम्मीद टूटी, कांस्य पदक मैच में हारे लक्ष्य सेन

    Tue Aug 6 , 2024
    पेरिस (Paris)। भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Indian star player Lakshya Sen) को सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024.) में बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग (Men’s singles category of badminton event) के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी सेन को विश्व के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved