• img-fluid

    MP: सागर में उफान पर आई नदी मे नहाने गया युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस टीम

  • August 05, 2024

    सागर (Sagar)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में पिछले दो दिनों से हो रही जमकर बारिश (heavy rains) से नदी-नाले उफान पर हैं। सागर जिले की रहली विधानसभा से निकली सुनार नदी (Sunar River) इस समय रौद्र रूप में बह रहीं है। रविवार को नदी में नहाने गया 25 वर्षीय युवक नदी के तेज बहाव (Young man, fast flow river.) में बह गया, जिसकी तलाश पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम कर रही है। युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।


    जानकारी अनुसार गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खेंजरा से निकली सुनार नदी में युवक नहानें गया था, जो सुनार नदी उफान पर होने के कारण नदी में बह गया। गढ़ाकोटा पुलिस, एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने उफनती नदी में बहे व्यक्ति को तलाशने अभियान चलाया। कल दिन भर चले इस अभियान के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। सोमवार को सुबह से फिर युवक को तलाशने का काम टीम ने शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

    थाना प्रभारी गढ़ाकोटा रजनीकांत दुबे ने बताया कि ग्राम खेंजरा निवासी युवक उमेश पिता पूरन आठ्या जो सुनार नदी में नहाने गया था और नहाते समय वह नदी के तेज बहाव में बह गया है। इसकी नदी में तलाश जारी है। घटना घोंघरा पुल के पास की बताई जा रही है। कल दिन भर चले तलाशी अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम के हाथ खाली रहे। रात में युवक को तलाशने का काम बंद रहा, जिसे आज पुनः शुरू कर दिया गया है।

    Share:

    बाल ठाकरे सोचते होंगे... विजयवर्गीय ने उद्धव पर साधा निशाना, राहुल- अखिलेश पर भी किया हमला

    Mon Aug 5 , 2024
    खंडवा (Khandwa)। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) रविवार को खंडवा (Khandwa) के गौरव दिवस में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगर की पहचान और सुरों के सम्राट किशोर दा के जन्मदिन के अवसर पर उनकी समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री कैलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved