• img-fluid

    विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में लग गई आग

  • August 04, 2024


    विशाखापट्टनम । विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी (Parked on Visakhapatnam Railway Station) तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में (In four bogies of Tirumala Express) आग लग गई (Fire broke out) । आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक ट्रेन में लगी आग की वीडियो क्लिप भी सामने आई, जिसमें बोगी धू धू कर जलती देखी जा सकती हैं।


    जानकारी के अनुसार, कोरबा से विशाखापट्टनम होते हुए तिरुमाला जा रही ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इस दौरान एसी बोगी एम1, बी7, बी6 बोगियों में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि बी7 बोगी के शैचालय में हुए शॉर्ट सर्किट से आग भड़की। ट्रेन के एसी बोगी की एम1, बी7, बी6 बोगियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन धू धू कर जलती दिखी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

    जो वीडियो सामने आया है उसमें रेलवे कोच से बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। वहीं इसे बुझाने की कोशिश करते दमकलकर्मी भी नजर आ रहे हैं। अच्छी बात ये रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग चीखते चिल्लाते और दहशत में इधर उधर भागते भी दिखे। बी7 बोगी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है।

    विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने भी इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया , “सुबह 7:30 बजे विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। सौभाग्य से उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था।”

    Share:

    चंडीगढ़ के लिए चौबीसों घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

    Sun Aug 4 , 2024
    चंडीगढ़ । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने चंडीगढ़ के लिए चौबीसों घंटे जलापूर्ति परियोजना (24-hour Water supply project for Chandigadh) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इससे एक लाख से ज्यादा निवासियों को फायदा होगा । मनीमाजरा में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्थापित परियोजना का रविवार को उद्घाटन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved