1. J&K Election: जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द, अगले हफ्ते चुनाव आयोग करेगा दौरा, तैयारियां शुरु
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)में चुनाव की तैयारियां (Preparations for the elections)जोर पकड़ने लगी हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग (Election Commission)अगले हफ्ते जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा। यह दौरा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 8-10 अगस्त तक होगा। इस दौरान उनके साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू भी होंगे। गौरतलब है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर की समयसीमा तय की है। पिछले मार्च में, कुमार उस समय केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने वाले तीन सदस्यीय आयोग के एकमात्र सदस्य थे। उन्होंने राजनीतिक दलों और जम्मू कश्मीर के लोगों को आश्वासन दिया था कि निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही कराएगा। उस समय निर्वाचन आयुक्तों के दो पद खाली थे। सोलह मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले ही उन्हें भरा गया था।
गृह मंत्रालय ( Home Ministry) ने बीएसएफ (BSF) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उन्हें पद से हटा दिया गया है. वहीं, BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया (Special DG YB Khurania) को भी हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है. जबकि नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इस कदम को Premature repatriation कहा है. माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को हटाने की मुख्य वजह है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है, जिसकी गाज वरिष्ठतम अधिकारियों पर गिरी है. इसके अलावा पंजाब सेक्टर से लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ को प्रभावशाली ढंग से काबू ना कर पाना भी इस एक्शन की बड़ी वजह मानी जा रही है. पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 2 वरिष्ठतम अधिकारियों को इस तरीके से हटाया गया है, जो किसी अर्ध सैनिक बलों को लीड कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक जल्द ही नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
3. वायनाड की त्रासदी के बाद सरकार का बड़ा कदम, इन छह राज्यों को मिलेगा ग्रीन प्रोटेक्शन
वायनाड भूस्खलन (Wayanad landslide)में 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद सरकार ने बड़ा कदम (The government took a big step)उठाया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय(Union Environment Ministry) ने पश्चिमी घाट को इकॉलॉजिकली सेंसिटिव एरिया (ESA) घोषित करने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें वायनाड के वे गांव भी शामिल होंगे जहां भूस्खलन की वजह से आई त्रासदी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। बता दें कि वायनाड में राहत बचाव और तलाशी का काम अब भी जारी है। अभी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। ईएसए के लिए 6 राज्यों के करीब 59940 स्क्वायर किलोमीटर के इलाके को चुना गया है। यह पश्चिमी घाट का करीब 37 फीसदी हिस्सा है। इसी तरह का ड्राफ्ट 2022 में भी जारी किया गया था। जानेमाने पर्यावरणविद माधव गाडगिल के पैनल ने 2011 में ही इसकी सिफारिश की थी। 13 साल बाद सरकार ने उनकी रिपोर्ट पर ऐक्शन लिया है। हालांकि इस रिपोर्ट में 75 फीसदी इलाके को ईएसए के अंतरगत लाने की सिफारिश की गई थी जो कि सिमटकर 37 फीसदी ही रह गया है।
जम्मू रीजन (Jammu Region) में आतंकवादी (terrorist) हमलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच, केंद्र (Center) ने सुरक्षा ग्रिड (Safety grid) को मजबूत करने के लिए असम राइफल्स (Assam Rifles) की 2 बटालियनों (2 battalions) को जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. मणिपुर से असम राइफल्स की 2 बटालियनें जम्मू क्षेत्र में स्थानांतरित की जाएंगी. हाल ही में, सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए जम्मू क्षेत्र में 3000 अतिरिक्त सेना जवानों और 2000 बीएसएफ कर्मियों को भी तैनात किया गया था. सोर्स बताते हैं कि, लगभग 40-50 ट्रेंड पाकिस्तानी आतंकवादी डोडा, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और अन्य स्थानों के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं. लिहाजा जम्मू क्षेत्र में प्रमुख आतंकवाद विरोधी अभियानों के हिस्से के रूप में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए जा रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उन्हें पद से हटा दिया गया है. वहीं, BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है. जबकि नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इस कदम को Premature repatriation कहा है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में भारत सरकार (Indian government) द्वारा संचालित बीएसएनएल (BSNL) में एक बड़ा निवेश किया है, जो डाटा सेंटर्स (Data Centers) के निर्माण पर केंद्रित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य टाटा ग्रुप (Tata Group) को टेलीकॉम सेक्टर में वापस लाना है, जहां से उन्होंने लंबे समय से बाहर हो गए थे. TCS ने BSNL में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे चार प्रमुख क्षेत्रों में उन्नति की उम्मीद की जा रही है. टाटा ग्रुप ने पहले टाटा डोकोमो के माध्यम से टेलीकॉम सेवाएं प्रदान की थीं, जो जापान की कंपनी NTT डोकोमो के साथ एक संयुक्त उपक्रम था. लेकिन 1 जुलाई 2019 को टाटा डोकोमो ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं. फॉर्च्यून इंडिया की एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा ग्रुप टेलीकॉम सेक्टर में वापसी के लिए तेजस नेटवर्क्स के साथ जुड़ा था. हाल ही में बताया कि BSNL के साथ टाटा ग्रुप की साझेदारी कंपनी को पुनर्जीवित करेगी और ग्राहकों को कई लाभ प्रदान करेगी.
6. अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा, ताजमहल में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल
आखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने दावा किया है कि शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल (Taj Mahal) में गंगाजल (Gangajal) चढ़ाया. दोनों युवक आखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं. युवकों का गंगाजल चढ़ाते वीडियो भी वायरल हो रहा है.फिलहाल पुलिस (Police) ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. साथ ही मामले में FIR दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए आगरा के एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल में शनिवार को दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है. दोनों युवक गंगाजल बोतल में लेकर पहुंचे थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया है. दोनों युवकों के अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है. एडीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक गंगा चल चढ़ाने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान वीनेश और श्याम के रूप में हुई है. दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर दोनों ने ऐसी हरकत क्यों की?
7. ईरान से खतरे को देख भारतीयों किया गया अलर्ट, लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह
मिडिल ईस्ट (middle east) के दो बड़े देशों ईरान और इजरायल के बीच टेंशन बढ़ गई है. ईरान और उसके समर्थन वाले चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने कहा है कि वह हमास चीफ इस्माइल हानिया और हिज्बुल्लाह के टॉप नेताओं की हत्या का बदला लेंगे. इजरायल ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया. पिछले हफ्ते कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हिज्बुल्लाह के जरिए दागे गए रॉकेट्स के जवाब में ये हमला किया गया. खबर आई कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या हो गई है. इस हत्या में इजरायल के हाथ होने की बात कही गई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर सिर्फ इजरायल ने फुआद शुकर को ढेर करने का ही जिम्मा लिया है. इन घटनाओं की वजह से अब मिडिल ईस्ट के एक बार फिर से सुलगने का खतरा पैदा हो गया है. इसकी वजह से खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों की भी टेंशन बढ़ गई है. सबसे ज्यादा चिंता उन भारतीयों की है, जो इजरायल और ईरान में रह रहे हैं.
8. ‘एक पेड़ मां के नाम’, अमेरिका में PM मोदी का पौधारोपण अभियान
अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston, America) में पीएम मोदी (PM Modi) का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पर्यावरण को बचाने की पहल में प्रवासी समुदाय को शामिल करने के लिए यहां स्थित भारतीय मिशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। ऐसे में यह अभियान यहां सुपरहिट होता दिखाई दे रहा है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने विभिन्न सामुदायिक और सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से जुलाई माह में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया। बता दें कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का लक्ष्य भारत में सरकार और समाज के सामूहिक प्रयास से सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पेड़ और मार्च 2025 तक एक अरब 40 करोड़ पेड़ लगाना है। प्रधानमंत्री ने भारत और विश्व भर में सभी लोगों से प्रकृति को श्रद्धांजलि स्वरूप एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। वाणिज्य दूतावास ने कई पौधारोपण कार्यक्रम और एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इन कार्यक्रमों में स्थानीय समुदाय और प्रवासी भारतीय शामिल हुए तथा पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक तौर पर काम करने के महत्व पर जोर दिया गया।
9. पेरिस का नियम ओलंपिक खिलाड़ियों का छुड़ा रहा पसीना, उठाना पड़ा ये कदम
पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) अब तक तीन पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने की कोशिश में हैं. इस बीच पेरिस के खेल गांव में भीषण गर्मी (Extreme heat) और उमस भी खिलाड़ियों की राह में रोड़ा बन रही है. वहीं, खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) ने भारतीय खिलाड़ियों को 40 एसी मुहैया कराने का अहम फैसला लिया है. खेल मंत्रालय ने भारतीय खिलाड़ियों को बढ़ते तापमान और उनके कमरों में ठंडक की कमी से राहत दिलाने के लिए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर मुहैया कराए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पेरिस में तापमान और उमस के कारण ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंत्रालय के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ और फ्रांस में भारतीय दूतावास के साथ विचार-विमर्श के बाद एयर कंडीशनर खेल गांव में भेजे गए. सूत्र ने कहा, “इस फैसले के बाद, फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एसी खरीदे और उन्हें खेल गांव पहुंचाया.” एसी खेल गांव के उन कमरों में लगाए गए हैं, जहां भारतीय एथलीट ठहरे हुए हैं.
10. जहां गाय की हत्या होगी, वहां ऐसी ही आपदा…वायनाड त्रासदी पर बोले भाजपा के पूर्व विधायक
राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव अहूजा (Gyandev Ahuja) ने वायनाड (Wayanad) त्रासदी पर विवादित बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने मीडिया में दिए एक बयान में कहा कि जहां गो वंश की हत्या होगी, वहां वायनाड जैसे हादसे होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केरल में गाय की हत्या होती है, यही कारण है कि वहां लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदा आती है। उन्होंने कहा कि जहां भी गो हत्या होगी, वहां इसी तरह की घटना होती रहेंगी। बीजेपी नेता ने कहा कि केरल में साल 2018 से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आगे इसका कारण बताते हुए वह बोले कि भारत में जिस भी जगह गो माता की हत्या होगी, वहां इस तरह की आपदा आनी ही है। उन्होंने उत्तराखंड और हिमालचल प्रदेश की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में भी लैंडस्लाइड होता है लेकिन वायनाड जैसे बदतर हालत नहीं होते। उन्होंने कहा कि केरल में इसलिए अधिक जानमाल का नुकसान हुआ है क्योंकि यहां गो वंश की हत्या होती है। उनका कहना था कि अगर केरल में गो हत्या नहीं रुकेगी तो यहां इसी तरह की त्रासदी आती रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved