• img-fluid

    ओलंपिक में भारतीय शटलरों की हार से टूटे तापसी पन्नू के पति, लिया बड़ा फैसला

  • August 03, 2024

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Indian shuttler Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग पासवान (chirag paswan) से लोगों को मेडल की पूरी उम्मीद थी। लेकिन दोनों शटलरों की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में मैच हार गई और ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया। इससे भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों की उम्मीदें तो टूटी ही, साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पति का दिल भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। शटलरों की इस हार पर अभिनेत्री के पति ने बड़ा फैसला ले लिया है।

    तापसी पन्नू के पति व डेनमार्क के 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी माथियास बोए ने भारतीय शटलरों की हार पर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल वह भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच की भूमिका निभा रहे थे। भारतीय शटलरों की हार के बाद माथियास ने कोचिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।


    माथियास बोए ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि ‘‘मेरे लिए, कोचिंग के दिन यहीं खत्म हो जाते हैं। मैं कम से कम अभी भारत या किसी भी देश के लिए कोचिंग नहीं करूंगा। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत अधिक समय बिताया है और कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है। मैं फिलहाल थका हुआ बूढ़ा आदमी हूं।

    माथियास ने सात्विक और चिराग के लिए आगे कहा कि आप पदक के दावेदार थे। मैं स्वयं इस भावना को अच्छी तरह से जानता हूं। अपने जीवन की सबसे अच्छी स्थिति में रहने के लिए हर दिन खुद को एक सीमा तक धकेलना और फिर चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप उम्मीद करते हैं। मुझे पता है कि आप लोग निराश हैं, मुझे पता है कि आप भारत के लिए पदक जीतना चाहते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना था।

    माथिरास ने सात्विक और चिराग के लिए कहा कि कि मेडल भले ही न जीत सके हों, लेकिन आपके पास गर्व करने के लिए सब कुछ है। आपने इस ओलंपिक शिविर में कितनी मेहनत की है। चोटों से जूझते हुए, दर्द को कम करने के लिए इंजेक्शन भी लिया। वह समर्पण है, वह जुनून है और वह बहुत कुछ है। आपने पिछले वर्षों में बहुत कुछ जीता है और आप भविष्य में भी बहुत कुछ जीतने जा रहे हैं। फिलहाल भारत में मिले सभी तरह के सपोर्ट का धन्यवाद करता हूं।

    Share:

    सुधर जाओ नहीं तो थाने में घुसकर मारता हूं...MP के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल

    Sat Aug 3 , 2024
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) जितने कदम सुशासन की तरफ बढ़ा रहे हैं, उनके सहयोगी उतनी ही राह मुश्किल करते नजर आ रहे हैं। अफसरों पर लगाम कसने मुख्यमंत्री ने कई कार्रवाईयां कर अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया। लेकिन अब पार्टी और सरकार में मौजूद लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved