• img-fluid

    पेरिस का नियम ओलंपिक खिलाड़ियों का छुड़ा रहा पसीना, उठाना पड़ा ये कदम

  • August 03, 2024

    नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) अब तक तीन पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने की कोशिश में हैं. इस बीच पेरिस के खेल गांव में भीषण गर्मी (Extreme heat) और उमस भी खिलाड़ियों की राह में रोड़ा बन रही है. वहीं, खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) ने भारतीय खिलाड़ियों को 40 एसी मुहैया कराने का अहम फैसला लिया है. खेल मंत्रालय ने भारतीय खिलाड़ियों को बढ़ते तापमान और उनके कमरों में ठंडक की कमी से राहत दिलाने के लिए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर मुहैया कराए हैं.

    सूत्रों के मुताबिक, पेरिस में तापमान और उमस के कारण ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंत्रालय के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ और फ्रांस में भारतीय दूतावास के साथ विचार-विमर्श के बाद एयर कंडीशनर खेल गांव में भेजे गए. सूत्र ने कहा, “इस फैसले के बाद, फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एसी खरीदे और उन्हें खेल गांव पहुंचाया.” एसी खेल गांव के उन कमरों में लगाए गए हैं, जहां भारतीय एथलीट ठहरे हुए हैं.


    ओलंपिक खेलों के मुख्य आयोजन स्थल पेरिस और चेटौरॉक्स में तापमान काफी बढ़ गया है. पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन स्पर्धा में भारत के कांस्य विजेता स्वप्निल कुसाले समेत सभी आठ फाइनलिस्ट चेटौरॉक्स शूटिंग रेंज में काफी पसीना बहाते नजर आए. ऐसी खबरें हैं कि पिछले कुछ दिनों में पेरिस का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

    सूत्रों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले आयोजकों ने कहा था कि वे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए एयर कंडीशनिंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हालांकि पेरिस के मौसम को लेकर कई देशों की टीमों ने इस फैसले पर आपत्ति भी जताई थी. वहीं आयोजन समिति ने खेल गांव में तापमान कम रखने के लिए अंडरफ्लोर कूलिंग मैकेनिज्म और बिल्ट-इन इंसुलेशन का उपाय किया था.

    जानकारी के मुताबिक इसके अलावा अमेरिका ने शुरू से ही अपने पास एसी का इंतजाम कर रखा था. मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, “शुक्रवार सुबह यह निर्णय लिया गया और इसका खर्च मंत्रालय वहन कर रहा है.” उन्होंने कहा, “एसी प्लग एंड प्ले यूनिट हैं और एथलीटों ने इनका उपयोग करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि इससे उन्हें अधिक आरामदायक प्रवास मिलेगा और बेहतर आराम मिलेगा, जो अच्छे प्रदर्शन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

    Share:

    भारत में हर 100 किलोमीटर पर खेती की प्रकृति बदल जाती है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत में (In India) हर 100 किलोमीटर (Every 100 Kilometers) पर खेती की प्रकृति बदल जाती है (The nature of Farming changes) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने एक मजबूत कृषि क्षेत्र के साथ फूड सरप्लस देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved