इंदौर: विगत दिनों 20 जुलाई को आईआईटी (IIT) सिमरोल के ऑफिशल मेल अकाउंट (Mail Account) पर एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें मेल भेजने वाले ने खुद के पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Nationals) होने का हवाला देते हुए लिखा था. की वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई (ISI) का सदस्य है, एवं आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आईआईटी कैंपस सिमरोल (Simrol) में स्थित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) को बम (Bomb) से उड़ने वाला है. इसके बाद आईआईटी के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मामले की जानकारी तुरंत सिमरोल पुलिस को दी गई जिस पर सिमरोल पुलिस द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा द्वारा संबंधित मेल आईडी के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि मेल इंदौर से ही किया गया है जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम चेतन सोनी है. पुलिस द्वारा की गई, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एमसीए किया है. एवं वर्ष 2022 में उसने पीएमसी केंद्रीय विद्यालय में नौकरी के लिए आवेदन किया था जिसमें सिलेक्शन नहीं होने की वजह से वह नाराज था. इसी नाराजगी के चलते आरोपी ने सभी को डराने के मकसद से धमकी भरा मेल भेजा था. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved