• img-fluid

    राव कोचिंग ने मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख देने का किया ऐलान, लेकिन रखी एक शर्त

  • August 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे (Old Rajendra Nagar Coaching Incident) को पांच दिन बीत चुके हैं। अब दिल्ली की राव कोचिंग (Rao Coaching) ने मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके लिए राव आईएएस (Rao IAS) के वकील ने एक शर्त भी रखी है। इस बारे में बात करते हुए राव आईएएस के वकील मोहित सराफ ने कहा कि तीनो स्टूडेंट्स के परिजनों को अभी 25 लाख दिए जाएंगे और बाकी के 25 लाख कोचिंग के सीईओ के बाहर आने के बाद दिए जाएंगे।

    एक शर्त
    राव आईएएस कोचिंग के वकील ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी उनके पास उतने पैसे नहीं हैं। कोचिंग की तरफ से वकील मोहित सर्राफ ने बताया कि अभी छात्रों के परिजनों के अभी 25 लाख रुपए दे दिए जाएंगे। बाकी के 25 लाख रुपए अगले 6 महीने के अंदर जब भी कोचिंग के सीईओ अभिषेक बाहर आएंगे परिजनों को बाकी पैसे भी दे दिए जाएंगे। सर्राफ ने कहा कि हम अभिषेक के बाहर आने के बाद ही बाकी के पैसों की व्यवस्था कर पाएंगे।


    कोचिंग की तरफ से मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए वकील मोहित सर्राफ ने कहा कि वो उन परिवारो के दुख को समझ सकते हैं, जिन्होंने अपने बच्चे खोए हैं। इस दौरान सर्राफ ने कोचिंग के सीईओ और उनकी परिवार की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से कई चीजें रुक सी गई हैं। वो चाहते हैं कि छात्र अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करें और चीजें फिर से पटरी पर आ जाएं। इस दौरान उन्होंने कोचिंग की चिंताओं पर आगे बात करते हुए कहा कि इस संस्थान के बंद होने और सीईओ अभिषेक के जेल में होने की वजह से सभी चीजें रुक सी गई हैं। संस्थान के कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दी गई है।

    बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली का राजेंद्र नगर इलाके में बड़ा हादसा सामने आया था। इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। हादसे के बाद इलाके में रहने वाले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कोचिंगों पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी है। कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया था। छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातारा जारी है।

    Share:

    बिहारः आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

    Fri Aug 2 , 2024
    पटना (Patna)। बिहार (Bihar) में मौसम का मिजाज बदलने के साथ आसमानी आफत (sky disaster) बरसी है. भारी बारिश (Heavy rain) के बीच आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 12 लोगों की जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved