नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में भारत को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal for India) दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने स्वप्निल कुसाले को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। इस भारतीय शूटर ने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। साथ ही स्वप्निल कुसाले ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय शूटर हैं। भारतीय शूटर ने नीलिंग और प्रोन सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले 310.1 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी किया।
स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक गोल्ड से पहले काहिरा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2021 में दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में वो गोल्ड जीते थे। 2022 एशियन गेम्स में वो गोल्ड मेडल जीते। पिछले साल एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी साल जकार्ता में हुई एशियन राइफल-पिस्टल चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते। 2017 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved