• img-fluid

    इंदौर: माता-पिता ने TV-मोबाइल देखने से रोका तो थाने पहुंचे बच्चे, दर्ज कराई FIR

  • August 01, 2024

    इंदौर: मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे. बच्चों ने अपने माता-पिता के खिलाफ पुलिस में महज इसलिए शिकायत (Police complaint) कर दी क्यों कि उन्होंने बच्चों को टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था. जानकारी के मुताबिक चंदन नगर थाना क्षेत्र में 21 साल की बेटी और 8 साल के बेटे ने अपने माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बच्चों का आरोप था कि माता-पिता उन्हें टीवी देखने और मोबाइल चलाने से रोकते थे. इसकी वजह से उनको रोज डांट पड़ती थी. इस कारण घर में अक्सर विवाद होते थे. ये बात बच्चों को इतनी नगवार गुजरी की उन्होंने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी.

    वहीं पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ चालान भी पेश किया वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी. माता-पिता ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. बच्चों के इस कारनामें से न सिर्फ उनके परिजन बल्कि दूसरे लोग भी हैरान हो गए थे.


    वकील धर्मेंद्र चौधरी के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि 25 अक्टूबर 2021 को दोनों बच्चे थाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि माता-पिता उन दोनों को मोबाइल और टीवी देखने से रोकते हैं और रोज डांट लगाते हैं. इस पर पुलिस ने परिजन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.

    फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ शुरू हुए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है. जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे फिलहाल अपनी बुआ के पास रह रहे हैं. वहीं बुआ का भी बच्चों के माता-पिता से विवाद चल रहा है.

    Share:

    ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्वप्निल को 1 करोड़ का इनाम देगी महाराष्ट्र सरकार

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में भारत को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal for India) दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने स्वप्निल कुसाले को एक करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved