• img-fluid

    संसद तक में आया बारिश का पानी, अखिलेश बोले- ये डिजाइन है या फिर…

  • August 01, 2024

    डेस्क: दिल्ली सहित भारत के कई शहरों में बुधवार को मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे यातायात, बिजली बाधित रही. लगभग 900 करोड़ की लागत से बनी देश की नई संसद भी इस बारिश के कहर से नहीं बच पाई है. नई संसद से ऐसी कई तस्वीरें आई जिसमें नई संसद में पानी भरा हुआ और छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है.

    नई संसद का ये बुरा हाल देख कर विपक्ष के नेताओं को पुरानी संसद की याद आने लगी है. साथ ही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पहले से ही सवालों के घेरे में रहा है. अब बारिश में इसका इतना बुरा हाल होने से विपक्ष नेताओं को सरकार की आलोचना करने का एक और मौका मिल गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, TMC सांसद सागरिका घोश समेत कई नेताओं ने नई सांसद में पानी भरे जाने पर एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.


    अखिलेश यादव ने संसद में पानी लीक होने की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनायी गयी डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर.”

    TMC से राज्यसभा सांसद सागरिका घोश नई संसद की कमियां गिनाते हुए एक्स पर लिखा, “नए संसद भवन में कोई बरामदा नहीं है और सीढ़ियां खड़ी हैं. कल रात जब दिल्ली में तेज बारिश हुई, तो संसद की पुरानी मज़बूत इमारत ही हमारी मदद के लिए आई, उसने हमें अपने सोच-समझकर बनाए गए बरामदे में पनाह दी और थोड़ी सूखी जमीन मुहैया कराई. जल्दबाजी में और बिना छत के बनाया गया नया भवन विफल हो गया, जबकि पुराना भवन मज़बूती से खड़ा रहा.”

    Share:

    MP: बैंड नहीं बजाने पर 25 कॉन्स्टेबल सस्पेंड, जवान बोले- 'बैंड बजाएंगे तो शादी कैसे होगी'

    Thu Aug 1 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पांच जिलों (Five Districts) के 25 पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) को बैंड (Band) न बजाने पर सस्पेंड (Suspended) किया गया है. इन सिपाहियों का दोष इतना है कि इन्होंने 15 अगस्त की परेड के लिए बैंड प्रशिक्षण में जाने से मना कर दिया था. इधर कॉन्स्टेबलों का दर्द हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved