• img-fluid

    जुलाई ने इस साल इंदौर को दिया 10 इंच पानी, कुल आंकड़ा पहुंचा 14 इंच पर

  • July 31, 2024

    • जुलाई में औसत से 2.2 इंच कम बारिश, पिछले 10 सालों में से 4 सालों की अपेक्षा मिला ज्यादा पानी

    इंदौर। जुलाई का आखिरी दिन है। कल से ही मौसम साफ है और आज धूप भी नजर आ रही है। इसे देखते हुए आज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जुलाई ने इस साल इंदौर को कुल 10 इंच पानी दिया है। यह औसत से और पिछले साल से तो कम है, लेकिन पिछले 10 सालों में से 4 सालों की तुलना में इस साल इंदौर को ज्यादा पानी मिला है। अब शहर के कोटे की पूर्ति के लिए अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।

    मौसम केंद्र के मुताबिक जुलाई माह में अब तक 10 इंच बारिश हुई है, वहीं 1 जून से अब तक बारिश का कुल आंकड़ा 14 इंच पर पहुंच चुका है। जबकि पिछले साल जुलाई में कुल 17.9 इंच बारिश हुई थी और जून और जुलाई मिलाकर अब तक बारिश का आंकड़ा 22 इंच हो चुका था। इस तरह इंदौर पिछले साल से बारिश के मामले में काफी पीछे चल रहा है। पिछले साल जुलाई में जितनी बारिश हुई थी, उतनी इस साल जून और जुलाई मिलाकर भी नहीं हुई है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह में इंदौर में औसत 12.2 इंच बारिश होती है। इस तरह इंदौर इस साल पिछले साल से 7.9 इंच और औसत से भी 2.2 इंच पीछे रहा है।

    दो-तीन दिन सिर्फ हल्की बारिश के आसार
    मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इंदौर में आज से अगले दो-तीन दिन सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं। अभी अच्छी बारिश देने वाला कोई सिस्टम इंदौर के आसपास सक्रिय नहीं है। कल सुबह से आज सुबह के बीच इंदौर में सिर्फ 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.7 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


    10 में से 4 साल से ज्यादा बारिश
    मौसम विभाग के अनुसार इस साल पिछले साल और औसत से कम बारिश जरूर हुई है, लेकिन पिछले 10 सालों को देखें तो इनमें से पांच सालों की तुलना में इस साल ज्यादा बारिश हुई है। इस साल जिन सालों का रिकार्ड इंदौर ने तोड़ा है, उसमें 2017, 2018, 2020 और 2021 शामिल हैं।
    ग्रामीण क्षेत्र रहे आगे
    इंदौर की अपेक्षा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल ज्यादा अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में 21 इंच, गौतमपुरा में 17.4 इंच और सांवेर में 17.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि महू और हातोद इंदौर से भी पीछे है। महू में 11.6 इंच और हातोद में 12.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।

    एक नजर पिछले 10 साल में जुलाई में हुई बारिश पर वर्ष कुल वर्षा
    2014 15.4
    2015 14.2
    2016 15.1
    2017 9.7
    2018 9.4
    2019 13.8
    2020 7.5
    2021 6.8
    2022 14.1
    2023 17.9
    2024 10
    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के आंकड़े इंच में)

    Share:

    महूनाका से फूटी कोठी तक मुहिम

    Wed Jul 31 , 2024
    दो ट्रक सामान जब्त किया… चालान बनाए…दुकानदारों ने जब्त सामान छुड़ाने के लिए किए हर जतन इन्दौर। कल नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने महूनाका से फूटी कोठी चौराहे तक बड़ी मुहिम चलाई और इस दौरान सडक़ और फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त कर लिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved