नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दिनों राव कोचिंग सेंटर हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाया जाएगा. एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कानून से पहले दिल्ली सरकार कमिटी बनाएगी. इस कमेटी में अधिकारी स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान शामिल होंगे. इनके सुझाव पर ही हम कानून बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिकों के खिलाफ क्रिमनल कार्रवाई करने की जिम्मेदारी लॉ एन्ड ऑर्डर संभालने वाली दिल्ली पुलिस पर है. उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के मालिकों के खिलाफ क्रिमनल एक्शन लेने की जरूरत है. लॉ एन्ड ऑर्डर के जिम्मेदार लोगों को क्रिमनल एक्शन लेना होगा, लेकिन समस्या यह है कि लॉ एंड ऑर्डर संभालने वाले लोग ही उनके साथ मिले हुए हैं. वे अगर उन्हीं लोगों के साथ बैठेंगे और बेसमेंट चलाने देंगे तो व्यवस्था कैसे चलेगी. लॉ एन्ड ऑर्डर के जिम्मेदार लोगों को चैलेंज है कि वो कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिकों पर क्रिमनल कार्रवाई करें. कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिकों को क्रिमनल कठघरे में खड़ा करना जरूरी है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस संभालती है जो सीधे एलजी के अधीन है. इसमें दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर सकती है. इसी के मद्देनजर आतिशी ने यह बात कही है. उनका साफ संकेत था कि दिल्ली पुलिस और एलजी को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में राव आईएएस कोचिंग सेंटर चल रहा था. शनिवार शाम में इसमें अचानक पानी भर जाने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद से इस घटना को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved