• img-fluid

    MP में तीन और गांवों के नाम बदले… कुंडम हुआ कुंडेश्वर धाम, कुंडिया कहलाएगा कर्णपुर

  • July 31, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन गांवों (Three villages) को और नए नाम मिले हैं। इनके नाम बदले (Names changed.) गए हैं। नए नामकरण (New nomenclature.) की राज्य शासन ने अधिसूचना जारी (Notification issued) कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक प्रदेश की संस्कारधानी कहलाने वाली जबलपुर जिले के कुंडम को अब सरकारी रिकार्ड में अब कुंडेश्वर धाम पुकारा जाएगा। इसी तरह सतना जिले के कूंची गांव का नाम बदलकर अब चंदनगढ़ कर दिया गया है। इसी कड़ी में रामपुर बघेलान के ग्राम कुंडिया को नया नाम कर्णपुर दिया गया है। मंगलवार को इस बारे में अधिकृत घोषणा भी कर दी गई है।


    भोपाल के नाम पर भी है कोशिशें
    प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किए जाने का प्रस्ताव भी लंबे समय से लंबित है। नगर निगम भोपाल द्वारा इसका प्रस्ताव तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा के कार्यकाल में भेजा गया था। प्रदेश सरकार से होते हुए यह प्रस्ताव दिल्ली तक गया है। जहां से इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।

    बदलेंगी जिलों की सीमाएं
    प्रदेश सरकार द्वारा यहां के जिलों की सीमाएं बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए जल्द ही प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया जाएगा। प्रदेश के मौजूदा जिलों की सीमाओं की समीक्षा की जाएगी। जिसके बाद नए जिलों की सीमाओं में भी बदलाव किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भौगोलिक स्थितियों के आधार पर जिलों का पुनर्गठन किया जाएगा।

    Share:

    MP: संसद में उठा यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन का मुद्दा

    Wed Jul 31 , 2024
    भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) के बाद यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के संयंत्र में पड़े कचरे (waste) के निष्पादन (disposal ) का मुद्दा लोकसभा में फिर उठा। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा (Member of Parliament Alok Sharma) ने लोकसभा में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन की मांग की। सांसद ने शून्यकाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved