• img-fluid

    प्रशासन नहीं ले रहा है जर्जर मकान वाले मामले में कोई एक्शन

  • July 30, 2024

    • मात्र पोस्टर लगा दिया और हो गई कर्तव्य की इतिश्री-50 से अधिक लोग थे जर्जर मकान पर

    उज्जैन। बारिश के दिनों में जर्जर मकान गिर जाते हैं। कल तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा में एक जर्जर मकान गिर गया और उसमें एक महिला की मौत हो गई व उसका बेटा घायल हो गया। इससे भी नगर निगम सबक नहीं ले रहा है। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इसीलिए सवारी मार्ग पर जर्जर मकानों को हटाने की कार्रवाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है।



    सवारी मार्ग पर ढाबा रोड तथा कार्तिक चौक एवं अन्य क्षेत्रों में जर्जर मकानों की संख्या करीब 10 से अधिक है। इन मकानों पर नगर निगम ने सिर्फ पोस्टर लगा दिए हैं और काम पूरा कर लिया है, ना वहाँ पर नगर निगम के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया और न ही कोई सावधानी रखी है। पोस्टर लगाने से काम पूरा नहीं होता है, क्योंकि इन जर्जर मकानों पर 50 से अधिक लोग खड़े थे और उतने ही लोग नीचे भी खड़े थे। यदि यह मकान गिरते हैं तो इसकी चपेट में कई लोग आ सकते हैं। सवारी के दौरान बड़ी संख्या में ध्वनि वाले यंत्र भी रहते हैं और ध्वनि से कच्चे मकान गिर जाते हैं। सवारी के दौरान यदि कोई मकान गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को इस मामले में फैसला करना चाहिए। अभी 4 से 5 सवारी और निकालना है, ऐसे में इन मकानों को हटाने या उनके सामने जाल लगवाना चाहिए ताकि कोई हादसा ना हो।

    Share:

    उज्जैन से चलने वाली ट्रेनों में एक्टिव हैं मेरी सहेली टीम

    Tue Jul 30 , 2024
    प्रतिदिन 40 से 45 महिलाओं को ट्रेन में अकेले सफर के दौरान मिल रही सुरक्षा मालनवासा में युवक पर लट्ठ व ब्लेड से हमला उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा में कल शाम तीन लोगों ने युवक से विवाद किया और उस पर लट्ठ व ब्लेड से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved