• img-fluid

    ऐपल ने रोलआउट किया अपना सबसे बड़ा बीटा डिवेलपर को रिलीज, अब हुआ बहुत कुछ खास

  • July 30, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। ऐपल (Apple) के नए ओएस यानी iOS 18.1 का इंतजार कर रहे यूजर्स (Users)के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी (company)ने अपने लेटेस्ट iOS 18.1 के साथ iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 के पहले बीटा डिवेलपर (beta developer)को रिलीज कर दिया है। इसमें कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के अर्ली वर्जन को भी ऑफर कर रही है। ऐपल के इन जेनरेटिव एआई फीचर्स को अब डिवेलपर्स अपने डिवाइसेज में टेस्ट कर सकते हैं। कंपनी के नए बीटा ओएस मौजूदा iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia 15 के साथ रन करेंगे। इन्हें अभी कुछ खास डिवाइसेज के लिए ही रिलीज किया गया है।

    इन iPhone और iPad को सपोर्ट करता है नया ओएस


    नए ओएस को iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल्स पर यूज किया जा सकता है। इसके अलावा ये M1 या नए चिप्स पर काम करने वाले iPad और ऐपल सिलिकॉन मैक को भी सपोर्ट करता है। ऐपल इंटेलिजेंस में ऑफर किए जा रहे नए फीचर्स की बात करें, तो इसमें टेक्स्ट इंप्रूवमेंट के लिए राइटिंग टूल, बेहतर सिरी कैपेबिलिटी, स्मार्ट ईमेल और मेसेज फंक्शन और अडवांस फोटो सर्च और ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं। डिवेलपर्स को इन नए फीचर को यूज करने के लिए सेटिंग्स ऐप में वेटलिस्ट ऑप्शन को चुनना होगा। इसके कुछ घंटे बाद कंपनी की तरफ से डिवेलपर्स को इनका ऐक्सेस मिल जाएगा।

    नहीं मिला चैटजीपीटी और इमेज प्लेग्राउंड वाला फीचर

    नए अपडेट को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड थे, लेकिन चैटजीपीटी इंटिग्रेशन, इमेज प्लेग्राउंड और Genmoji की कमी यूजर्स को काफी खल रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी रेग्युलर अपडेट्स के जरिए नए ओएस में इन फीचर्स को ऑफर करना शुरू करेगी। बताते चलें कि ऐपल इंटेलिजेंस अभी बीटा वर्जन में ही उपलब्ध होगा। कंपनी इस साल के आखिर में इसके पब्लिक बीटा वर्जन को रोलआउट कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी डेट को कन्फर्म नहीं किया गया है।

    Share:

    Paris Olympics 2024: भारत के लिए पेरिस में निशाना साधेंगी भाजपा की महिला विधायक

    Tue Jul 30 , 2024
    जमुई। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024:) का आगाज हो चुका है। 16 खेलों के 69 मेडल इवेंट में भारत (India) की ओर से 117 एथलीट (Athlete) दमखम दिखाने में जुटे हैं। भारत के पास पदक आया भी है और उम्मीद अभी लगातार बनी हुई है। इन एथलीट के बीच एक ऐसी भी एथलीट हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved