1. एमपी : कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन
सोमवार सुबह जहां राजधानी का आसमान बूंदों भरे बादलों से लबरेज था, वहीं शहर की छाती पर एक मुश्किल भरी खबर भी रखी हुई थी। शेर ए भोपाल (Sher-e-Bhopal) के लकब से पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री (former minister) आरिफ अकील (Arif Aqeel) वैसे तो पिछले कई दिनों से बीमारी की आगोश में समाए हुए थे। रविवार सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें भोपाल के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया। देर शाम तक उनकी बिगड़ती हालात के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। रात होते होते खबर आई कि शेर ए भोपाल को बीमारी ने पस्त कर दिया। हालांकि देर तक इस खबर की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पा रही थी। सोमवार अल सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनके इंतकाल की खबर पर अंतिम मुहर लग गई। उनके करीबियों और पारिवारिक सूत्रों ने अकील के इंतकाल की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
2. 1 अगस्त से लागू होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, हर घर के बजट पर दिखेगा असर
जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो रही है. महज दो दिन का समय बाकी है और उसके बाद 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st August) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में चेंज (Credit Card Rule Change) तक शामिल हैं. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं…ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है. जुलाई महीने की पहली तारीख को भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी. ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है.
3. क्या भारत में WhatsApp बंद होने वाला है, संसद में सरकार ने दिया जवाब
क्या भारत में WhatsApp(WhatsApp in India) बंद होने वाला है? सरकार ने संसद(The government has parliament) में कांग्रेस सांसद (Congress MP)की तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब(question’s answer) दिया। केंद्र का कहना है कि अब तक व्हाट्सएप या उसकी पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि पहले व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि अगर सरकार की तरफ से उसे मैसेज एनक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो भारत में काम करना बंद कर देगा। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विवेख तन्खा ने मैसेजिंग सर्विस के काम करने से जुड़ा सवाल पूछा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसपर IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जवाब दिया, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय की तरफ से से पहले ही साझा किया जा चुका है कि WhatsApp या Meta ने सरकार को अपनी ऐसी किसी भी योजना के बारे में सूचित नहीं किया है।’
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्पाद शुल्क (Excise duty) नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली (Rouse Avenue Court) में आरोपपत्र दायर किया है। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दी थी। इस मामले में आठ अगस्त को सुनवाई होनी है। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की पेशी हुई थी। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था। सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुईं थीं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई और के. कविता की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
5. मनीष सिसोदिया सिसोदिया जेल में रहेंगे, ED ने दी ऐसी दलील की सुप्रीम कोर्ट ने मान ली बात
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए आज बड़ा दिन हो सकता था, लेकिन उनके तिहाड़ से बाहर आने का इंतजार लंबा होते हुए दिख रहा है. उनके वकील अभिषेक मनु सिंधवी लगातार दलील पर दलील रखे जा रहे, वहीं, ईडी ने उनके जमानत का विरोध करते हुए अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करने के लिए 5 अगस्त का समय मांगा. शीर्ष आदालत ने ईडी की बात मानते हुए सुनवाई 5 अगस्त के लिए टाल दिया है. गौरतलब है कि सिसोदिया पिछले 16 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. 16 जुलाई को सुनवाई के दौरान शीर्ष कोर्ट ने दोनों जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को आज जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एसजी राजू ने कोर्ट से कहा कि उनकी अभी और समय चाहिए और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने उनकी दलील पर गौर करते हुए सुनवाई 5 अगस्त तक के लिए टाल दी.
6. ’21वीं सदी का चक्रव्यूह है कमल का निशान, बजट में किसानों-युवाओं के लिए कुछ नहीं’- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में बजट पर चर्चा (Discussion on budget in parliament) के दौरान बीजेपी और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है. देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं. बीजेपी के ‘चक्रव्यूह’ में हिंदुस्तान फंस गया है. हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है. चक्रव्यूह हिंदुस्तान का नेचर नहीं है. चक्रव्यूह में डर और हिंसा होता है. राहुल ने आगे कहा कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है. यह चक्रव्यूह कमल के शेप में है. इस चक्रव्यूह में छह लोग शामिल हैं. इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल हैं. स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम छोड़ दूंगा और सिर्फ तीन नाम लूंगा.
7. कांग्रेस के दो पदाधिकारियों ने कैलाश विजयवर्गीय का ‘गर्मजोशी’ से किया स्वागत, सस्पेंड
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के दो पदाधिकारियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. दोनों कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विपक्षी पार्टी के इंदौर दफ्तर में गर्मजोशी से स्वागत करने पर दो कांग्रेस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. कांग्रेस ने इंदौर शहर इकाई अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा (Surjit Singh Chadha) और जिला इकाई अध्यक्ष सदाशिव यादव (Sadashiv Yadav) पर कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत यहां आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान कैलाश विजयवर्गीय 12 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस ऑफिस गए थे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ.
8. इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ा तनाव, भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
इजराइल और हिजबुल्लाह (Israel and Hezbollah) के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने सोमवार को देश में भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है। इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
9. विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS कोचिंग सील, हादसे के बाद MCD का बड़ा एक्शन
दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे (coaching centre accident) के बाद एमसीडी (MCD) एक्शन मोड में आ गया है. हादसे के बाद एमसीडी कमिश्नर ने दो टूक कहा था कि जहां-जहां अवैध बेसमेंट हैं, उनका सर्वे करके कार्रवाई करेंगे. तमाम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई हुई है. इसी कड़ी में नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर के साथ ही दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने कुछ और कोचिंग सेंटर्स पर भी कार्रवाई की है. ये सभी सेंटर बेसमेंट में चल रहे थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने भारत और चीन (India and China) के बीच चल रहे सीमा विवाद में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी की संभावना को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह मामला मूल रूप से द्विपक्षीय मुद्दा है जिसे दोनों देशों को खुद ही सुलझाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि चीन के साथ भारत के संबंध ठीक और सामान्य नहीं हैं. इसकी वजह ये है कि चीन ने 2020 में सीमा पर सेना की तैनाती कर समझौतों का उल्लंघन किया था. विदेश मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम भारत और चीन के बीच वास्तव में क्या मुद्दा है, इसे सुलझाने के लिए दूसरे देशों की ओर नहीं देख रहे हैं.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन दो देशों के बीच विवाद है, बातचीत सिर्फ उन दोनों के बीच ही होनी चाहिए, और इस तरह के मामले में किसी तीसरे को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. जयशंकर QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए जापान की राजधानी टोक्यो में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved