नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यों (Policies and Actions of the Central Government) की तीखी आलोचना की (Sharply Criticized) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए । अपने भाषण में राहुल गांधी ने विशेष रूप से बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की स्थिति और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को उठाया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है। हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं – जिसका मतलब है कमल का फूल। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है।
21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बना है – वह भी कमल के फूल के आकार का। प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपनी छाती पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ, वह भारत के साथ हो रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय…आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं…आज भी छह लोग नियंत्रण कर रहे हैं – नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी ।” स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने कहा, “…अगर आप चाहें तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम छोड़ दूंगा और सिर्फ 3 नाम लूंगा।
राहुल गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर कहा, “किसान सरकार से एमएसपी को लागू करने की मांग कर रहे हैं। मैं आप सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इंडिया गठबंधन किसानों की इस मांग को पूरा करके रहेगी। मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट किया, मगर बजट में मिडिल क्लास के लोगों के लिए कुछ खास नहीं है। प्रधानमंत्री ने कोविड काल में मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई। अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में।”
कांग्रेस सांसद ने कहा, “पिछले 20 सालों में शिक्षा में सबसे कम बजट आवंटित किया गया है। किसानों को चक्रव्यूह से बाहर निकालने के लिए हम आश्वस्त करते हैं कि हम उन्हें एमएसपी दिलाएंगे। हम उनकी इस मांग को पूरा करेंगे। केंद्र सरकार ने किसानों को बॉर्डर पर रोक दिया।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “केंद्र सरकार ने कोविड के समय छोटे व्यापार को खत्म कर दिया। इसी वजह से बेरोजगारी बढ़ी है। अब वित्त मंत्री बैठी हैं। ऐसे में मेरा सवाल है कि युवाओं के लिए आपने क्या किया। आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की। ये शायद एक मजाक है। आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है। पहले आपने पैर तोड़ दिए और अब बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “अग्निपथ योजना के नाम पर सरकार ने युवाओं को चक्रव्यूह में फंसाया है। किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी। लेकिन, सरकार ने उसे देने से मना कर दिया था। सरकार लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों वो मुझसे इस संबंध में मुझसे मिलने भी आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी संभव मदद की जाएगी। इसी बीच, मैं इस बात को दोहराता हूं कि इंडिया गठबंधन की ओर से किसानों की हर मुमकिन मदद की जाएगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved