• img-fluid

    चीन के दौरे पर इटली की PM मेलोनी, आज होगी जिनपिंग से मुलाकात

  • July 29, 2024

    बीजिंग (Beijing)। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Georgia Meloni) चीन दौरे (China visit) पर हैं. मेलोनी ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री (Chinese Prime Minister ) ली कियांग (Li Qiang) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चीन के साथ तीन साल के एक्शन प्लान पर दस्तखत किए. 2022 में इटली की प्रधानमंत्री बनने के बाद मेलोनी की चीन की ये पहली यात्रा है. उनका ये दौरा पांच दिन का है।


    मेलोनी की इस यात्रा को इटली-चीन संबंधों को फिर से पटरी पर लाने से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मेलोनी चीन के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहीं हैं. मेलोनी ने बताया कि इटली और चीन के बीच जिस को-ऑपरेशन मेमोरेंडम पर साइन हुए हैं, उसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रिन्यूएबल्स जैसे इंडस्ट्रियल सेक्टर शामिल हैं।

    चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बैठक में मेलोनी ने कहा कि हमें बहुत काम करना है और मुझे विश्वास है कि ये काम न सिर्फ वैश्विक स्तर पर बल्कि बहुतपक्षीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण है।

    मेलोनी अक्सर चीनी निवेश को इटली की आर्थिक कमजोरी के रूप में देखती हैं. पिछले साल इटली, चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट से बाहर निकल गया था. इस कारण इटली और चीन के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी. लेकिन अब मेलोनी की यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों के तौर पर देखा रहा है।

    बिजनेस फोरम में भी लिया हिस्सा
    उन्होंने रविवार को इटली-चीन बिजनेस फोरम में भी हिस्सा लिया, जिसमें टायर कंपनी पिरेली, एनर्जी ग्रुप ईएनआई, डिफेंस ग्रुप लियोनार्दो, वाइन प्रोड्यूसर्स समेत कई इटैलियन कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया था। मेलोनी ने कहा कि ये हमारे साझा हितों को दिखाता है. वहीं, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि इटली और चीन को विन-विन मेंटालिटी अपनानी चाहिए और व्यापार और निवेश सहयोग बढ़ाना चाहिए, जिससे रिश्ते और भी ज्यादा टिकाऊ हों।

    क्या बीआरआई में होगी वापसी?
    2019 में इटली चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में शामिल हो गया था. तब इटली G-7 का एकमात्र देश था, जो बीआरआई में शामिल हुआ था. हालांकि, पिछले साल अमेरिका के दबाव में इटली इससे बाहर आ गया था. मेलोनी की सरकार ने कहा था कि इससे इटली को कोई फायदा नहीं हुआ। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि मेलोनी की यात्रा का मकसद बीआरआई में इटली की वापसी पर कुछ गलतफहमियों को स्पष्ट करना और आर्थिक संबंधों के महत्व को जोर देना है।

    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शनिवार को चीन पहुंची थीं. मेलोनी सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद वो चीन की सरकार में तीसरे नंबर माने जाने वाले झाओ लेजी के साथ भी बैठक करेंगी।

    Share:

    मप्र में तेज बारिश से नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर, कई जिलों में अलर्ट, सीएम ने ली बैठक

    Mon Jul 29 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज भी बारिश (rains) का दौर जारी रहेगा। हालांकि आज तेज बारिश होने की संभावना कम है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में सोमवार को सुबह से हल्की बारिश हुई और धुंध छाया रहा। इधर नर्मदा (Narmada) और दूसरी नदियां उफान पर हैं। उज्जैन में शिप्रा नदी (Shipra River in Ujjain) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved