नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दूसरे दिन के खेल के पहले बड़े मुकाबले में महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत से शुरुआत की. भारतीय फैंस की नजरें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के मुकाबले पर जमी थी. दो लगातार ओलंपिक मेडल जीत चुकी यह भारतीय सुपर स्टार खिलाड़ी इस बार तीसरा मेडल जीतकर इतिहास रचने का इरादा रखती है. पीवी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत से की है. पहला गेम सिंधु ने 21-9 से किया अपने नाम जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता. महज 27 मिनट में इस मुकाबले को सिंधू ने खत्म कर दिया.
भारतीय बैडमिंट स्टार पीवी सिंधु और मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के बीच मुकाबला एकतरफा माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ. पीवी सिंधु ने पहला अंक हासिल करके इस मैच की शुरुआत की. इसके बाद धीरे धीरे अंकों के अंतर के बढ़ाया और 10 अंक हासिल कर लिए हैं जबकि अब्दुल रज्जाक के 4 अंक थे. सिंधू ने अंकों का अंतर 15-5 और फिर इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से आसानी से अपने नाम कर लिया.
पहला गेम आसानी से जीतने के बाद अब दूसरे गेम में भी सिंधु ने बढ़त बनाना शुरू किया. भारतीय स्टार मालदीव के खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 से आगे निकली हालांकि अब्दुल रज्जाक ने वापसी की है और 3 अंक हासिल करते हुए स्कोर 3-5 कर दिया. पीवी सिंधु ने आक्रामकता दिखाते हुए स्कोर लाइन को 10-3 करके फिर से बड़ी बढ़त बना ली. अब यह अंतर 15-6 का हो चला है . 21-6 के अंतर से दूसरा गेम अपने नाम करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने अभियान की शुरुआत की.
पीवी सिंधू ने मालदीव के अब्दुल रज्जाक के खिलाफ बेहद आसानी से पहला मैच जीता. पहले गेम को महज 13 मिनट में 21-9 से अपने नाम किया जबकि दूसरे गेम को 14 मिनट में खत्म कर दिया. 21-6 से दूसरे गेम जीतकर पीवी सिंधू ने अगले दौर में जगह बनाई. महज 27 मिनट में ही दोनों गेम को अपने नाम कर भारतीय स्टार ने धमाकेदार शुरुआत की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved