• img-fluid

    एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, 2 साल में 146 फीसदी रिटर्न

  • July 27, 2024

    नई दिल्ली: एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में कल यानी शुक्रवार 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई, जब निवेशकों यह पता चला कि एनर्जी कंपनी को 328 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर 5 फीसदी बढ़कर 689.60 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.


    अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में इस एनर्जी शेयर ने शेयरधारकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी और 6 महीने में 20 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में अब तक इस एनर्जी कंपनी के शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है. बीते 2 साल में 145 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

    कंपनी का मार्केट कैप 15,979.86 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 828 रुपये है जबकि 52 वीक का लो लेवल 253.45 रुपये है. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही के दौरान 4.83 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में 95.32 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया गया था.

    Share:

    सरकार में आते ही 24 घंटे में खत्म कर देंगे अग्निपथ योजना- अखिलेश

    Sat Jul 27 , 2024
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा सेवानिवृत ‘अग्निवीरों’ (‘Agniveers’) के लिए आरक्षण की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने शनिवार को दोहराया कि वह सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved