सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर आए राहुल गांधी की अलग तस्वीर देखने को मिली. कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ निकले तो रास्ते में एक मोची की दुकान पर रुक गए. सड़क किनारे मोची रामचेत की दुकान पर राहुल गांधी ने जूते की सिलाई की. साथ ही उन्होंने मोची रामचेत से उनके घर-परिवार और रोजगार के बारे में बात की. दुकान पर राहुल गांधी के रुकते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर मोची रामचेत की दुकान है. राहुल शुक्रवार सुबह सुल्तानपुर पहुंचे और यहां की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया. विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved