बीजिंग: चीन (China ) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जमकर तारीफ की है। यह तारीफ जीवन और मौत से जूझ रहे एक चीनी नागरिक (Chinese national) की जान बचाने को लेकर की जा रही है। यह चीनी नागरिक चीन से रवाना हुए एक मालवाहक पोत (cargo vessel) का क्रू मेंबर था। भारत के अपतटीय क्षेत्र से गुजरते समय यह नागरिक गंभीर रूप से ङायल हो गया था। ज्यादा खून बहने के कारण चीनी मालवाहक जहाज ने भारतीय नौसेना से मदद की अपील की। इसके बाद नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने उस चीनी नागरिक का रेस्क्यू किया था। मरीज को हेलीकॉप्टर से हवाई परिसर ले जाया गया और उसके बाद आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल भेज दिया गया। अब भारतीय नौसेना के इसी काम का चीन तारीफ कर रहा है।
चीनी राजदूत ने क्या कहा
भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने ट्वीट कर लिखा, “हम भारतीय नौसेना द्वारा चीनी चालक दल के सदस्य को आपातकालीन चिकित्सा बचाव प्रदान करने के लिए अत्यधिक सराहना करते हैं। अब चीनी नागरिक का अनुवर्ती उपचार किया जा रहा है। चीन और भारत में लोग-पहले और जीवन-पहले समान दर्शन हैं।
भारतीय नौसेना ने दी रेस्क्यू मिशन की जानकारी
भारतीय नौसेना ने कहा कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), मुंबई को मंगलवार को मुंबई से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किमी) दूर मालवाहक पोत ‘झोंग शान मेन’ से एक आपात संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि संदेश में 51 वर्षीय चीनी नाविक के गंभीर रूप से घायल होने और काफी खून बहने की जानकारी दी गई तथा उसे तत्काल सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया गया।
We highly appreciate the emergency medical rescue provided by the Indian Navy@indiannavy to a Chinese crew member. Now the Chinese citizen is undergoing follow-up treatment. People-First and Life-First are the common philosophy in China and India. https://t.co/RS8S9Cmdy2
— Xu Feihong (@China_Amb_India) July 25, 2024
नौसेना के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम में किया रेस्क्यू
अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में भारतीय नौसेना के हवाई परिसर आईएनएस शिकरा से सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक सी-किंग हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया। उन्होंने कहा, “करीब 83 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति की हवाओं और जहाज के भारी उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों तथा निरंतर डेक पर स्पष्ट क्षेत्र की अनुपलब्धता के बावजूद रोगी को जहाज के ‘ब्रिज विंग’ से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।”
भारतीय तटरक्षक पोत भी पहुंचा
क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक पोत ‘सम्राट’ को भी सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि एमआरसीसी (एमबीआई) द्वारा भारतीय नौसेना के साथ समन्वित संयुक्त अभियान के फलस्वरूप मरीज को समय पर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved