• img-fluid

    केनरा बैंक को पहली तिमाही में 3,905 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

  • July 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के केनरा बैंक (Canara Bank) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 10 फीसदी (Bank’s profit increased 10 percent) बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये (Rs 3,905 crore) पर पहुंच गया है। पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 की सामान तिमाही में बैंक को 3,535 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


    केनरा बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में यह 29,823 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 28,701 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 25,004 करोड़ रुपये रही थी।

    बैंक के मुताबिक उसकी शुद्ध ब्याज आय छह फीसदी बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,666 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.05 फीसदी से घटकर 2.90 फीसदी हो गया है। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के. सत्यनारायण राजू ने कहा कि भविष्य में एनआईएम में सुधार होने की उम्‍मीद है, जो 2.95 फीसदी पर पहुंच जाएगा। उन्‍होंने बताया कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

    Share:

    नेस्‍ले इंडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 746.6 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    Fri Jul 26 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दैनिक उपयोग (daily use) की डिब्बाबंद खाद्य वस्‍तुओं (packaged food company) की कंपनी (Nestle India Limited) नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.9 फीसदी (Profit jumped 6.9 percent) उछलकर 746.60 करोड़ रुपये (Rs 746.60 crore) पर पहुंच गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved