मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड (Gadchiroli, Pune, Thane, Beed) समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया, उसके बाद वहां 30 सैलानी फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया गया. ऐसे ही कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है. इसके अलावा आम जनजीवन भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बीच पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण पुणे ग्रामीण के अधरवाड़ी गांव में चट्टानें खिसकने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और एक अन्य शख्य घायल है.
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, आज महाराष्ट्र के शहरों और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वानुमान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कभी-कभी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुरुवार को दोपहर 2:51 बजे हाई टाइड आने की भी आशंका है. पुणे में मुला मुथा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ये दृश्य भिड़े पुल का है, जिसमें पानी का खतरनाक स्तर देखा जा सकता है.
मुंबई में भारी बारिश के बाद अंधेरी में इतना जलभराव हो गया है कि अंधेरी सबवे लबालब है. फिलहाल इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. पुणे शहर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है.
आवासीय इलाकों में बारिश का पानी घुसने के बाद लोगों को बचाने के लिए पुणे अग्निशमन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हवा वाली रबर की नाव लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.भारी बारिश के बीच हल्की जाम की स्थिति भी शुरू हो गई है. भारी बारिश के कारण पुणे शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved