• img-fluid

    रातों-रात करोड़पति बना मजदूर, मिला एक करोड़ का जेम्स क्वालिटी का हीरा

  • July 25, 2024

    पन्‍ना (Panna)। देश-दुनिया में अपने उज्जवल किस्म के हीरों (bright diamonds) के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. यहां की धरा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना सकती है. कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला, जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई. मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी (James Quality) का हीरा मिला, जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा करा दिया. इस हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

    पन्ना जिले में एक मजदूर को जेम्स क्वालिटी हीरा मिला, जिससे मजूदर की किस्मत रातों-रात चमक गई. मिली जानकारी के अनुसार, राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी. राजू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. इसी के साथ ही बारिश के मौसम में हीरे की खदान भी लगाया करता था. राजू ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान लगाए हुए है.



    मजदूर को मिला 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा
    राजू को यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा. आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला. हीरे को देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गईं. पूरे परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. हीरा मिलने के बाद राजू अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और जब उसने हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला. राजू ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से अपने बच्चों को पढ़ाएगा.

    हीरे की होगी निलामी
    इसके साथ ही उनको अच्छी शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. राजू की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इसलिए वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हीरे से मिलने वाले पैसों को खर्च करेगा. हीरा निरीक्षक अधिकारी का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है. इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. अब निलामी में यह हीरा कितने रुपए में बिकेगा यो तो बाद की बात है, लेकिन अभी इस हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

    Share:

    अब सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ रूट पर 'नेमप्लेट' के समर्थन में याचिका दायर

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्ली. कांवड़ यात्रा रूट (Kanwar Yatra Route) पर दुकानदारों (Shopkeepers) को फिलहाल ‘नेमप्लेट’ (‘nameplate’) लगाने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) नेमप्लेट लगाने की बाध्यता को खत्म करने का आदेश दे चुकी है. लेकिन यह मामला अभी थमा नहीं है. अब सुप्रीम कोर्ट में ‘नेमप्लेट’ के समर्थन में एक याचिका (petition) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved