नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के एक कार्यक्रम में गेट गिर गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। कोलकाता के धनधान्य ऑडिटोरियम (Dhandhanya Auditorium in Kolkata) में आयोजित एक सांस्कृतिक प्रोग्राम में ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। इस वक्त कार्यक्रम का अस्थायी गेट गिर पड़ा। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
कोलकाता के धनधान्य ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। इस प्रोग्राम के सामने लगा अस्थायी गेट अचानक से सड़क पर गिर गया, जिससे कार्यक्रम में जुटे कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को एसएसकेएम अस्पताल की ट्रॉमा केयर यूनिट ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
महानायक उत्तम कुमार की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जब गेट टूटकर सड़क पर गिरा, उस वक्त लोग ऑडिटोरियम के अंदर प्रवेश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि धनधान्य ऑडिटोरियम के सभागार के पास एक अस्थायी मंडप बनाया गया था। तेज हवा के झोंके में मंडप का अस्थायी गेट गिर पड़ा। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved