नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा में अपने भाषण में सरकार से पांच सवाल पूछे. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से 400 रुपये की दैनिक न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने और एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी देने का आह्वान किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से मार्च तक के एजुकेशन लोन की बकाया राशि माफ करने, विवादास्पद अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना को खत्म करने और जो राज्य नहीं चाहते हैं, उनके लिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा को खत्म करने की भी मांग की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved