– पिछले साल अब तक इंदौर में 20.5 इंच बारिश हुई थी, लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 10.2 इंच ही हुई
– इस समय तक होने वाली सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे इंदौर, समय बीतने के साथ बढ़ रही चिंता
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इस साल बादलों की बेरुखी (indifference of clouds) ने शहर (Indore) की चिंता बढ़ा दी है। जुलाई खत्म होने को है और इंदौर के खाते में अब तक सिर्फ 10 इंच बारिश (10 inches of rain) आई है, जबकि पिछले साल ( last year) अब तक 20 इंच (20 inches) से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। यानी इस साल पिछले साल की अपेक्षा आधा पानी भी शहर को नहीं मिला है। आसमान पर बादल रोज छा रहे हैं और दिनभर हलकी बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन ये शहर की प्यास बुझाने में नाकाफी है। अच्छी बारिश कब होगी, इस बारे में विशेषज्ञों को भी कोई जानकारी नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों में शहर से कहीं ज्यादा बारिश, देपालपुर में 18.4 इंच
इंदौर के 10 किलोमीटर के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र में ही जहां बारिश का अंतर नजर आ रहा है, वहीं शहरी क्षेत्र में जहां बारिश की कमी है, वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र बारिश के मामले में काफी आगे चल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार देपालपुर में अब तक 18.4 इंच, गौतमपुरा में 15 इंच और सांवेर में 13.7 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि महू में बारिश का आंकड़ा 8.1 इंच और हातोद में 9.4 इंच पर ही पहुंचा है। कम बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों में पानी की समस्या हो सकती है।
मध्य शहर में 13 इंच बारिश
बारिश के मामले में इंदौर में ही तीन अलग-अलग आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। पश्चिम में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर अब तक जहां 10.2 इंच बारिश दर्ज हुई है, वहीं मध्य क्षेत्र में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 13.3 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्व में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 11 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी शहर में हलकी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। आने वाले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा और तेज बारिश के लिए इंतजार करना होगा।
सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे इंदौर
मौसम विभाग के अनुसार इस समय तक इंदौर में 14.2 इंच बारिश हो जाती है, लेकिन इस साल अब तक 10.2 इंच बारिश ही हुई है। इस तरह इंदौर पिछले साल से जहां 10 इंच पीछे है, वहीं सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे है। बारिश की कमी से लगातार शहर की चिंता बढ़ रही है। अच्छी बारिश न होने से अब भी उमस महसूस की जा सकती है।
दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे रात का 1 डिग्री ऊपर
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही और इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
एक नजर पिछले 10 सालों में जुलाई में हुई बारिश पर
वर्ष कुल वर्षा
2014 15.4
2015 14.2
2016 15.1
2017 9.7
2018 9.4
2019 13.8
2020 7.5
2021 6.8
2022 14.1
2023 17.9
2024 6.2 अब तक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved