• img-fluid

    Motorola स्‍मार्टफोन का एक नया टीजर लॉन्‍च, दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन

  • July 26, 2024

    नई दिल्‍ली । Motorola ने एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च का एक नया टीज़र शेयर किया है, जिसमें डिवाइस को ‘बोल्ड’ बताया गया है। मोटो ने एक पोस्टर को टीज़ कर भारत में MIL-810 ड्यूरेबल के साथ दुनिया के सबसे पतले फोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह “डू यू डेयर टू बी बोल्ड” टीज़र के बाद आया है जिसे कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया था।
    X पर टीज की गई फोटो के अनुसार, मोटोरोला का अपकमिंग मॉडल “दुनिया का सबसे पतला” मॉडल होगा। टिपस्टर मुकुल शेयर द्वारा साझा की गई तस्वीर से इसके MIL-180 सर्टिफिकेशन वाला मिलिट्री ग्रेड फोन होने की पुष्टि हुई है।

    मोटोरोला के नए फोन के फीचर्स


    मोटोरोला की इमेज में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन की बनावट ठोस होगी, यह फोन झटकों को झेल सकता और यह अत्यधिक गर्मी का सामना भी कर सकता है। कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह Motorola Edge 50 Neo हो सकता है।

    Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)

    इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा कोर (2 x 2.5GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPU) माली-G615 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 4nm प्रोसेसर के साथ आएगा। मोटो के इस फोन में OIS के साथ 50MP मुख्य कैमरा, क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी, 13MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा, मैक्रो और डेप्थ विकल्प, 10MP कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा हो सकता है।

    वहीं 29 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला OPPO K12x भी मिलिट्री-ग्रेड के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, और कंपनी ने पुष्टि की है कि यह 7.68 मिमी मोटा होगा। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ भी आएगा।

    Share:

    बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय

    Fri Jul 26 , 2024
    – आर.के. सिन्हा केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का साल 2024-25 का बजट पेश करते हुए रक्षा क्षेत्र के लिए 4.54 लाख करोड़ का प्रस्ताव किया। यह संयोग ही है कि कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) से चंदेक दिन पहले ही संसद में पेश आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए ठीक-ठाक राशि का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved