• img-fluid

    ग्वालियर : जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद, बेटे ने मां-बाप से की मारपीट, पिता को मारी गोली

  • July 24, 2024

    ग्‍वालियर (Gwalior) । ग्वालियर में जमीन बंटवारे (Land division) को लेकर पिता-पुत्र (Father-Son) के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी बेटे ने पहले तो अपने माता-पिता (माता-पिता ) के साथ जमकर मारपीट (Beating) की, फिर गुस्से में आकर कट्टा निकालकर पिता को गोली भी मार दी। यह गोली पिता के पेट में जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश भी शुरू कर दी है।

    यह घटना मंगलवार को ग्वालियर के चिनौर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले रमेश पांडे ने हाल ही में अपनी सम्पत्ति और पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करते हुए उसके तीन हिस्से किए थे। वैसे तो रमेश के दो बेटे हैं, लेकिन उन्होंने इसके तीन हिस्से किए। जिसमें से दो बेटों को दिए, वहीं तीसरा हिस्सा अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए रख लिया।


    रमेश का छोटा बेटा और आरोपी राजकुमार पांडे इसी बात से नाराज था और उस हिस्से को भी अपने नाम कराने के लिए माता-पिता पर दबाव डाल रहा था। इसी बात को लेकर वह आए दिन उनसे झगड़ा भी करता था। मंगलवार को भी बेटा इसी बात पर लड़ने के लिए अपने पिता के पास पहुंचा और तीसरा हिस्सा अपने नाम करने की बात कहने लगा। जब पिता ने इस बात का विरोध किया तो पहले तो उसने माता-पिता के साथ मारपीट की, फिर कट्टा निकालकर गोली मारने की धमकी दी। पिता तब भी नहीं माने तो उसने उन पर फायर कर दिया, जिसके बाद गोली उनके पेट में जाकर लगी।

    घटना के बाद घायल बुजुर्ग रमेश पांडे जैसे-तैसे अपनी पत्नी के साथ चिनौर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने तत्काल रमेश को इलाज के लिए ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और आरोपी राजकुमार पांडे की तलाश शुरू कर दी।

    इस बारे में जानकारी देते हुए ASAP निरंजन शर्मा ने बताया कि जमीन को लेकर यह विवाद हुआ है, जिसमें बेटे ने पहले तो माता-पिता के साथ मारपीट की और फिर उसके बाद पिता पर गोली भी चला दी। जिसके कारण पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

    Share:

    US Presidential Election: नए सर्वे में चौंकाने वाले संकेत, भारतवंशी कमला हैरिस दे सकती हैं डोनाल्ड ट्रंप को मात

    Wed Jul 24 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (US) में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Election) होना है। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं। हालांकि, यह निश्चित नहीं है, लेकिन बहुत संभावना है कि भारतीय मूल (Indian-origin) की हैरिस अब नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved