• img-fluid

    एलन मस्क ला रहे हैं दुनिया का सबसे पावरफुल AI, शुरू हुई ट्रेनिंग

  • July 24, 2024

    नई दिल्ली. Elon Musk का AI वेंचर xAI है. इसके AI प्लेटफॉर्म का नाम Grok है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे का सबसे पावरफुल (powerful)  AI कलस्टर है. यह ट्रेनिंग मॅम्फिस में शुरू हुई है, जो अमेरिका (America) के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है. ये ऐलान खुद Elon Musk ने किया है.


    इस शहर में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें 1,00,000 Nvidia H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया है. Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसके लिए xAI टीम, X Team, और @Nvidia को थैंक्यू कहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर है. .

    Elon Musk ने बताया, सभी को मिलेगा AI का फायदा
    एक अन्य पोस्ट में Elon Musk ने कहा कि दुनिया के सबसे पावरफुल AI का फायदा सभी को मिलेगा. यह इस दिसंबर से शुरू हो सकता है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि Grok को मॅम्फिस में ट्रेन किया जा रहा है. इसका फायदा सभी लोग उठा सकेंगे.

    Elon Musk का X पोस्ट

    हाल ही में सामने आई थी जानकारी
    Elon Musk का ये बयान ऐसे समय आया है, जब दो सप्ताह पहले xAI और Oracle के बीच 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सर्वर पर डील होने की बात सामने आई थी. इस रिपोर्ट में दावा किया था कि Elon Musk खुद का डेटा सेंटर तैयार करना चाहते हैं और वे AI चिप भी खरीद रही हैं.

    पावरफुल सिस्टम हो रहा है तैयार
    xAI अपने लिए 100k (100,000) H100 सिस्टम तैयार कर रहा है. इसकी मदद से इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी. मस्क ने इसको लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल AI Cluster होगा.

    जल्द पेश होगा Grok 2 AI
    अगस्त के अंत तक xAI की तरफ से Grok 2 को पेश किया जाएगा. वहीं, Grok 3 को इस साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. मस्क ने कहा कि Grok 2 एक बेहतरीन प्रोडक्ट होगा और अभी इसके बग्स को दूर किया जा रहा है. संभवत यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है.

    Share:

    UP : कांवड़ मार्ग पर नहीं हटाए गए नाम चस्पा किए गए बोर्ड, दुकानदार बोले- स्वेच्छा से लगाया, कोई दिक्कत नहीं

    Wed Jul 24 , 2024
    सहारनपुर (Saharanpur) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांवड़ यात्रा मार्ग (Kanwar Yatra Route) पर होटल, ढाबा, फल और खान-पान की दुकानों पर मालिक का नाम (shops Owners Name) लिखने के योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। 22 जुलाई को इस आदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved