- अनलिमिटेड डेटा के साथ ओटीटी प्रोग्राम, चाहे जब देखने की सुविधा के साथ लोगों की बन रहा है पसंद
उज्जैन। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में लोकप्रिय रहने वाली केबल टीवी के कनेक्शन अब शहर में घट रहे हैं। केबल टीवी की जगह अब फाइबर लाइन ले रही है। फाइबर कनेक्शन लेने पर मनचाहा और अनलिमिटेड डेटा मिलता है जिसकी मदद से आप ओटीटी प्रोग्राम चाहे जब देख सकते हैं।
एक समय था जब शहर के हर घर में टीवी पर प्रोग्राम चलाने के लिए केबल कनेक्शन लगा होता था और उज्जैन शहर में लाखों कनेक्शन चल रहे थे लेकिन अब घरों में स्मार्ट टीवी के साथ-साथ फाइबर प्लान तेजी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि अब लोगों के पास मनचाहा कार्यक्रम देखने के लिए इंतजार करने का वक्त नहीं हैं। इसलिए वह केबल कनेक्शन के स्थान पर फाइबर प्लान अपना रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है जिसकी मदद से लोग ओटीटी प्रोग्राम चाहे जब देख सकते हैं। कोविड के बाद ओटीटी कार्यक्रमों को लोगों ने काफी पसंद किया जिसके बाद यह देखा गया कि लोगों ने अपने घरों में केबल कनेक्शन के स्थान पर फाइबर आप्टिकल केबल ली। जिसमें उन्हें मनचाहे प्रोग्राम देखने के साथ तमाम सुविधाएँ भी अतिरिक्त मिली हैं। शहर के केबल आपरेटर बताते हैं कि कोविड से पहले केबल कनेक्शन का व्यापार तेजी से बढ़ रहा था। कोविड के दौरान लाकडाउन रहने से शहर के सिनेमाघरों पर ताला लग गया तो लोगों ने घर बैठे केबल के माध्यम से टीवी पर मनचाहे प्रोग्राम का आनंद लिया। इस बीच ओटीटी को काफी पसंद किया गया। लोगों को सिनेमाघर के स्थान पर ओटीटी चैनलों पर मूवी, सीरियल, वेब सीरीज आदि देखने का मौका मिला। मनचाहे प्रोग्राम और नए-नए कंटेंट देखने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई। जिसको लेकर ट्राई ने इन ओटीटी चैनल के कार्यक्रमों को देखने के लिए दर निर्धारित की। जिसको लेकर केबल आपरेटरों ने काफी विरोध भी किया था। उज्जैन शहर की बात करें तो यहाँ पर 2020 तक केबल कनेक्शन की संख्या लाखों में थी लेकिन इनमें से 40 प्रतिशत से अधिक लोग इस वक्त फाइबर आप्टिकल केबल पर चले गए हैं। फाइबर ऑप्टिकल केबल व्यवस्था विशेष कर महिलाओं को अधिक पसंद आई हैं क्योंकि उनका मनचाहा सीरियल या कोई भी प्रोग्राम अब वह कभी भी अपने समय पर देख सकती हैं। इसके अलावा युवाओं को वेब सीरीज एवं अन्य प्रोग्रामों के कारण भी केबल कनेक्शन कम हो रहे हैं।