• img-fluid

    सितंबर में इंदौर से चलेंगी दो भारत गौरव ट्रेन

  • July 23, 2024

    • पहली ट्रेन – इंदौर से दक्षिण भारत जाएगी
    • दूसरी – पुरी-गंगासागर यात्रा पर जाएगी
    • दोनों ट्रेनों का शेड्यूल और किराया तय

    इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) सितंबर में इंदौर से दो भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। एक ट्रेन इंदौर से दक्षिण भारत और दूसरी पुरी-गंगासागर-काशी यात्रा पर ले जाएगी। दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन 4 सितंबर और पुरी-गंगासागर ट्रेन 20 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी। दोनों ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण दर्शन यात्रा ट्रेन में इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर से पर्यटक सवार हो सकेंगे। नौ रातों और 10 दिन के इस टूर में लोगों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थल घूमने का मौका मिलेगा। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में प्रति यात्री किराया 18200, थर्ड एसी में 30250 और सेकंड एसी में 40000 रुपए तय किया गया है।


    दूसरी ट्रेन 20 सितंबर को इंदौर से पुरी, गंगासागर और काशी यात्रा पर रवाना होगी। इसमें लोग देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर से सवार हो सकेंगे। नौ रातों और 10 दिन के इस टूर पैकेज में लोगों को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर में प्रति यात्री 17200, थर्ड एसी में 27750 और सेकंड एसी में 36500 रुपए का किराया देना होगा। किराए में भोजन, सडक़ परिवहन, यात्रा बीमा, आवास व्यवस्था, टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा और आन बोर्ड हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। दोनों ट्रेनों की बुकिंग इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित आईआरसीटीसी के आफिस या वेबसाइट से करवाई जा सकती है।

    Share:

    फालतू कामों में झोंके 50 हजार शिक्षक

    Tue Jul 23 , 2024
    अब संचालनालय जागा… गैर शैक्षणिक कार्यों में जुटे शिक्षकों को मुक्त करने के लिए कलेक्टरों को पत्र इंदौर। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए एक महीना होने को आ रहा है। गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी लंबे समय से बनी हुई है और उसका कारण यह है कि 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved