खरगोन (Khargone)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की खरगोन पुलिस (Khargone Police) ने एक लुटेरी दुल्हन (Robber bride) को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि उनके चार अन्य साथी फरार (Four other companions absconding) हैं, पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पति (Accused husband) भाई बनकर अपनी पत्नी की शादी करवाता था कुछ दिन बाद दोनों गहने, जेवर और रुपये लूटकर फरार हो जाते थे. कोतवाली के प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि पुलिस ने कुंदा नगर निवासी निखिल सांवले और उसकी पत्नी दीपिका को गिरफ्तार किया है।
इस घटना का खुलास उस समय हुआ जब आरोपी दीपिका की मां ममता बाई ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने बेटी को गायब करने का आरोप अपने दामाद निखिल सांवले पर लगाया था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और दीपिका और उसके पति निखिल को ढूंढ निकाला. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी लोगों को झांसा देकर नकली शादी कर पैसे ऐंठने का काम करते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के टोकर गांव के एक युवक और उसके परिवार को अपने जाल में फांसाया. युवक से शादी दीपिका चार दिन तक उसके साथ ही. इसके बाद दीपिका का पति उसका भाई बनकर गांव आया और ससुराल वालों से बोला कि भाई का एक्सीडेंट हो है. कुछ दिन के लिए वो दीपिका को अपने साथ ले जा रहा है. उसके बाद सभी गायब हो गए. फिर पीड़ित ने स्थानीय थाने में इशकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी दीपिका और निखिल के खिलाफ बीएनएस की धारा 143, 61 और 144 के तहत अपराध दर्ज किया और उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया. थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि निखिल और दीपिका ने पूर्व में भी इस प्रकार की दो अन्य घटनाएं की है. पुलिस रिमांड लेकर निखिल से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया की टोकर निवासी दीपक के खिलाफ भी दो लाख रुपये में महिला की खरीद फरोख्त का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 144 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved