नई दिल्ली: केंद्र की सत्ता में काबिज मोदी सरकार ने 58 साल पुराने सरकारी आदेशों को वापस ले लिया है. इस आदेश में सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों में भाग लेने पर रोक थी. मोदी सरकार के इस फैसले पर अब सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “यह बहुत अजीब है… RSS का काम और सरकारी काम अलग-अलग हैं, दोनों एक साथ नहीं होने चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 साल तक इस नियम को नहीं बदला, फिर अब आप इसे क्यों बदल रहे हैं?”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे सबके लिए काम करें, पूरे देश के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि ये उचित नहीं है, सेवा से रिटायरमेंट होने के बाद आप जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन, जब आप सरकार में हैं तो आपको तटस्थ रहना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved