भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) वन महकमा (forest department) छीने जाने से नाराज हो गए हैं। उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए हैं और मंत्री पद से इस्तीफा (resign) देने की धमकी भी दे दी है। वह तो यह भी कह गए कि यदि उनकी बात को सुना नहीं गया तो झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट से सांसद (MP) अनिता नागर सिंह चौहान (Anita Nagar Singh Chauhan) भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
पार्टी फोरम जाएंगे चौहान
नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मैं अपनी बात पार्टी के सीनियर नेताओं से करूंगा, पार्टी फोरम तक जाउंगा। अगर मेरी बात नहीं सुनी जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। मैं बीते 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मेरे साथ आज तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि
वे इस्तीफा देकर विधायक पद पर रहकर जनता की सेवा करेंगे, लेकिन ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved