• img-fluid

    धूम मचा रहा Nothing का सबसे सस्ता फोन; सिर्फ 3 घंटे में बिक गए थे 1 लाख यूनिट

  • July 22, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अपने ट्रांसपेरेंट फोन्स (transparent phones)के लिए पॉपुलर Nothing का सबसे सस्ता (cheapest)5G फोन बाजार में धूम मचा(made a splash) रहा है। हम बात कर रहे हैं CMF Phone 1 की, जो भारत में Nothing का सबसे सस्ता 5G फोन है। नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने कुछ दिन पहले ही अपने पहले स्मार्टफोन के तौर पर इसे भारत में लॉन्च किया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली ही सेल में लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े और 3 घंटे में ही इसके 1 लाख यूनिट बिक गए थे। फोन चार खूबसूरत कलर्स में आता है और इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ हैवी रैम और तगड़ा कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन यूनिक इंटरचेंजेबल बैक पैनल डिजाइन के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…


    फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और ऑफर

    फोन चार खूबसूरत कलर्स – ऑरेंज, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में आता है। इसे रैम के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

    आप इसे Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो 6GB+128GB वेरिएंट 14,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल 16,999 रुपये में मिल जाएगा। बैंक ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

    cmf phone 1 is the cheapest nothing 5g phone

    फोन में रिमूवेबल बैक पैनल

    CMF Phone 1 में मॉड्यूलर बैक पैनल है जिसे यूजर चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में बदल सकता है। हालांकि अलग-अलग कलर के रिमूवेबल बैक कवर आपको अलग से खरीदना होगा। फोन के बैक पैनल के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में एक मल्टी-यूज स्क्रू है, जो यूजर को लैनयार्ड, फोन स्टैंड और कार्ड केस जैसी एक्सेसरीज जोड़ने की सुविधा देता है। डिवाइस के पीछे चार स्क्रू हैं, जिन्हें यूजर बैक पैनल को बदलने के लिए निकाल सकते हैं। सिम-इजेक्टर टूल ही स्क्रूड्राइवर का भी काम करता है, जिससे यूजर्स के लिए किसी भी समय फोन का बैक पैनल बदलना आसान हो जाता है।

    एमोलेड डिस्प्ले के साथ हैवी रैम

    फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सेल डेनसिटी, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.6 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि फोन पर दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

    फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। प्रोसेसर का ANTUTU स्कोर 6,73,000 है। रैम बूस्टर फीचर के साथ, फोन की रैम 16GB तक बढ़ जाती है। फोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा सेटअप भी दमदार

    फोटोग्राफी के लिए, फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट क साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2x जूम के साथ 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए यह IP52 रेटिंग के साथ आता है।

    20min में 50% चार्ज होगी बैटरी

    फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकता है। यह भी दावा है कि फोन की बैटरी 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फोन के स्टैंडर्ड वर्जन की मोटाई 8 एमएम है और यह 197 ग्राम वजनी है जबकि वीगन लेदर वर्जन की मोटाई 9 एमएम और वजन 202 ग्राम है।

    cmf phone 1

    इतनी है अलग-अलग एक्सेसरीज की कीमत

    ब्रांड ने फोन के साथ कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है, जैसे कि लैनयार्ड, स्टैंड और कार्ड होल्डर। हर एक की कीमत 799 रुपये है। फोन को नया लुक देने के लिए आप इसके बैक कवर को चेंज कर सकते हैं। बैक कवर को भी अलग से बेचा जा रहा है। रिमूवेबल बैक कवर – ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन जैसे अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है और हर एक की कीमत 1,499 रुपये है।

    Share:

    निर्दलीय शंकर सिंह ने नीतीश से मिलकर दिया समर्थन, रूपौली विधानसभा सीट हारकर भी जीती जेडीयू

    Mon Jul 22 , 2024
    पटना (Patna) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट (Rupauli Assembly Seat) उपचुनाव (By-elections) में हारकर भी जीत गई। दरअसल, रूपौली से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। वे रविवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved