• img-fluid

    दौसा के रिंकू शर्मा को पेपर लीक मामले में 4 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंपा

  • July 21, 2024


    दौसा । पेपर लीक मामले में (In Paper Leak case) दौसा के रिंकू शर्मा (Dausa’s Rinku Sharma) को 4 दिन के रिमांड पर (On 4-day Remand) एसओजी को सौंपा (Handed over to SOG) । बहुचर्चित पेपर लीक मामले में लंबे से समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी दौसा के रिंकू शर्मा को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी डमी कैंडीडेट्स की ठेकेदारी करता था।


    राजस्थान में बहुचर्चित एसआई व जेईएन परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में दोषी रिंकू शर्मा को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। रिंकू पेपर लीक माफिया महवा के हर्षवर्धन मीणा का मुख्य सहयोगी था। उस पर एसओजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

    पिछले लंबे समय से एसओजी को चकमा देकर फरार चल रहे रिंकू को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीमें लगातार आरोपी की छानबीन कर रही थीं। कलेक्ट्रेट के पीछे कॉलोनी में रिंकू के घर व उसके गांव डेरा में उसकी कई बार तलाश की थी। आरोपी 9 बार एसओजी को गच्चा दे चुका था। एसओजी के एएसपी चिरंजीलाल मीणा की निगरानी में टीम ने रिंकू शर्मा को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसे जयपुर जिले बांसखो के समीप से गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरोपी को न्यायालय में पेश भी कर दिया। जहां से ही न्यायालय ने आरोपी रिंकू शर्मा को 4 दिन के रिमांड पर सौंपा है। अब एसओजी की टीम आरोपी रिंकू शर्मा से पूछताछ करने में जुट गई है। रिंकू शर्मा से पूछताछ के आधार पर दोसा में पेपर लीक प्रकरण का और भी लिंक उजागर हो सकता है।

    Share:

    MP के रीवा में 2 महिलाओं को जिंदा दफनाने की घटना को लेकर सियासत

    Sun Jul 21 , 2024
    रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa, Madhya Pradesh) में दो महिलाओं को जिंदा दफना देने की घटना को लेकर सियासत गर्म हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved