सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore in Madhya Pradesh) जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी (Bhaironda, Rehti, Budhni) क्षेत्र में शनिवार-रविवार को जोरदार बारिश ने कोहराम मचा दिया। वैसे तो जिले भर में बारिश हुई, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालत इन तीन तहसीलों में देखने को मिले। जोरदार बारिश (Heavy Rain) के चलते कोई गांव के सड़क संपर्क टूट गए। पिछले 24 घंटे में, भैरुंदा में करीब 3 इंच, रेहटी में करीब साढ़े 5 इंच तो बुधनी में साढ़े 7 इंच बारिश दर्ज की गई है।
सीहोर जिले में सुबह से ही तेज बरसात का दौर शुरू हो चुका था और तेज व हल्की की बरसात से हालात विकराल होते गए। रेहटी नगर में सबसे अधिक नुकसान के समाचार मिले हैं। भब्बड नदी का पानी बढ़ जाने से नगर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं और बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर 5 से 6 फीट पानी देखने को मिला। रेहटी में बाढ़ की चपेट में आने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। चकल्दी के मुख्य चौक बाजार में तीन से चार फीट पानी भर जाने से व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान खाली करना पड़ा। व्यापारी दुकानों के अंदर से समान समेटते हुए नजर आए।
भैरुंदा में भी नाला पूर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी में जल भराव की स्थिति देखने को मिली। पानी की निकासी के अभाव में अस्पताल परिसर पूरी तरह पानी से डूबा हुआ था। नगर में स्थितियां दोपहर तक सामान्य नहीं हो सकी। तेज बरसात होने से तहसील मुख्यालय का संपर्क आसपास के सभी गांवों से कट गया। भैरूंदा के लाड़कुई ग्राम में भी भारी बारिश के चलते गांव में कई घरों में पानी भर गया।
इसी तरह सेमलपानी में सीप नदी, वासुदेव में अजनाल नदी का पानी पुल पर आ जाने से कई घंटे से भी अधिक समय तक सड़क संपर्क कटा रहा। मुख्य इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग पर पांडा गांव स्थित सीप नदी के रपते के ऊपर से पानी बह रहा था। यहां पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार देखी गई। सातदेव में भी नर्मदा नदी से मिलने वाली सहायक नदियों में पानी आ जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गया। यही स्थिति भोपाल रोड पर नंदगांव के पास अंबर नदी पर देखने को मिली।
इछावर जनपद की ग्राम पंचायत ब्रिजिस नगर में हो रही भारी बारिश के चलते सडकों पर पानी भर गया। इछावर जाने के रास्ते में आने वाला बोरदी गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा रहा। इस कारण इछावर आने जाने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बंद हो गया। ग्रामीणों को इछावर और सीहोर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुख्य इछावर-नादान मार्ग भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ। वहां के ग्रामीण के घर में बारिश का पानी घुस जाने से ग्रामीण जन बहुत परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर अतिक्रमण करने के कारण पानी का निकासी बंद हो गई है इसीलिए हमारे घरों में पानी घुस गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved