नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संपन्न हो जाने और केंद्र में एक बार एनडीए (NDA) की सरकार बनने के बाद, बीजेपी (BJP) अब मिशन विधानसभा (Mission Assembly) की ओर मुड़ गई है. असल में आगामी महीनों के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी होने वाली है और महाराष्ट्र (Maharashtra) इनमें से एक है. बीजेपी के लिए महाराष्ट्र कितना जरूरी है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amita Shah) शनिवार को ही महाराष्ट्र पहुंचे हैं और रविवार को दिन में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी बैठक करने वाले हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तीन ऐसे राज्य थे, जहां से बीजेपी को सबसे अधिक निराशा हुई थी. एनडीए ने महाराष्ट्र में भी अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन किया था, जबकि शरद पवार और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने काफी तोड़फोड़ के बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया और पब्लिक का सपोर्ट उन्हें वोट के तौर पर मिला. हालांकि बीते दिनों हुए एमएलसी चुनावों में बीजेपी का सिक्का एक बार फिर चला और इस बार एनडीए खेमे ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि इंडिया गठबंधन को अपने विधायकों की बगावत के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. ऐसे में सियासी जमीन पर जिस तरह की बिसात बिछ रही है, पूरा अंदेशा है कि महाराष्ट्र की टक्कर बहुत दिलचस्प होने वाली है.
राज्य के इन्हीं सियासी समीकरणों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे हैं. रविवार को वह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य के वर्तमान समीकरणों को देखते हुए नई रणनीति बनाने पर विचार किया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved