• img-fluid

    कांवड़ यात्रा को लेकर जारी आदेश विकसित भारत की राह में बनेगा रोड़ा – राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

  • July 20, 2024


    नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibbal) ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जारी आदेश (Order issued regarding Kanwad Yatra) विकसित भारत की राह में (In the path of Developed India) रोड़ा बनेगा (Will become Hindrance) ।


    यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दुकानों के बाहर ‘नेमप्लेट’ लगाने वाले आदेश पर बवाल मचा हुआ है। सरकार के इस आदेश पर विपक्ष हमलावर है। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। कपिल सिब्बल ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया है वह हमें विकसित भारत की तरफ तो नहीं ले जा रहा है। अगर हम चाहते हैं कि ये देश एक विकसित देश बने तो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे विवादित मुद्दे को न उठाएं जिसका मकसद केवल राजनीति है।

    उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से आम आदमी का कोई लेना देना नहीं है। इससे सिर्फ टकराव बढ़ेगा, लोगों को नुकसान होगा, विवाद होगा, नतीजा होगा संसद में ये मुद्दे उठेंगे। हमें पार्लियामेंट में मिलकर काम करना चाहिए, ऐसे मुद्दे अगर संसद में उठेंगे तो देश की जनता के हित में काम करने में रुकावट आएगी। मुझे समझ नहीं आता कि देश में जो उच्च पदों पर लोग बैठे हैं, वह इस बारे में क्यों नहीं सोचते । देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सामने बेरोजगारी की समस्या है, उस पर ध्यान दिजिए। बेरोजगारी को लेकर हर जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में लोगों के पास रोजगार नहीं है।

    उन्होंने कहा कि सीएम योगी दुकान के बाहर नेमप्लेट लगाने वाले आदेश को वापस लें। पहले भी कांवड़ यात्रा होती रही है, किसको कहां खाना है, सब जानते हैं। यह सरकार तो इसलिए बची हुई है क्योंकि रिजर्व बैंक ने इनको करोड़ों रुपए दिए हैं। लेकिन इस दुनिया में जहां एआई का दौर बढ़ रहा है वहां अपने बच्चों को स्मार्ट बनाओ। सड़कें बनाओ, सड़क पर गाड़ी चलेगी। आज के दिन सबसे ज्यादा लड़कियों को पढ़ाने की जरूरत है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में 2027 में फिर से सरकार बनाने का सपना देख रही है, लेकिन जनता ने भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में जवाब दे दिया है।

    राजस्थान में चिकन की दुकान बंद होने के मामले पर उन्होंने कहा है कि आखिर ये लोग देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं। क्या अब लोग घरों में भी चेक करेंगे किसके घर में क्या बन रहा है। किचन में जाइए और देखिए कि वहां क्या बन रहा है। घरों के बाहर बोर्ड लगा दीजिए कि आपके घर में नॉन वेजिटेरियन नहीं बनेगा, अगर बनेगा तो आपको यहां से भगा दिया जाएगा। आखिर ये लोग चाहते क्या हैं? सोनीपत में हुई ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि सोनीपत में क्या हुआ, क्या नहीं, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है।

    Share:

    केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे

    Sat Jul 20 , 2024
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और सांसद जितिन प्रसाद (Union Minister and MP Jitin Prasad) सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit Parliamentary Constituency) दौरे पर थे. पीलीभीत में ही उनकी गाड़ी काफिले में चल रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई. राहत की बात रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved