प्राचार्य को मिला धमकीभरा ई-मेेल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
इन्दौर। देश (India) के नामचीन संस्थान आईआईटी (IIT) इंदौर स्थित केंद्रीय विद्यालय (Central School) को बम से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। इसके बाद संस्थान की ओर से सिमरोल (Simrol) पुलिस को जानकारी देकर मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को एक ई-मेल सिमरोल के आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को मिला, जिसमें आगामी 15 अगस्त को विद्यालय को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। ई-मेल मिलने के बाद कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी उमाकांत कौशिक ने सिमरोल पुलिस को कल पत्र दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी अमित सिंह का कहना है कि सुरक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए पत्र की जांच के बाद आज मामले में धारा 507 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान के प्राचार्य को मिले धमकीभरे ई-मेल के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था को और चाकचौबंद किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved