• img-fluid

    सुहागरात के बाद दूल्हा रह गया सोता, नई नवेली दुल्हन ने किया ये कांड

  • July 20, 2024

    मुजफ्फरपुर: शादी में सात फेरो के वक्त कई वचन लिए जाते है जिसमें एक वचन साथ जीने मरने और कभी छोड़कर न जाने का भी होता है. लेकिन ये लड़की शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति को छोड़ कर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. उसका दूल्हा कमरे में सो रहा था. उसके सोने के बाद दुल्हन 1.30 लाख के गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गई है‌. जब दूल्हे की आंख खुली तो दुल्हन नहीं दिखी. ससुराल के लोगों ने खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. लड़की के मायके में सूचना दी गई. इसी बीच दूल्हे को पता चला कि पत्नी ने रात को अपने प्रेमी को बुलाया था. फिर, उसके साथ फरार हो गई.

    बता दें कि ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बासुदेवपुर सराय के रहने वाले बबलू कुमार की शादी इस साल 12 जुलाई को गोखुला दीवान टोला की रहने वाली मनीषा से बड़ी धूमधाम से हुई थी. लेकीन लड़की ने ऐसा कांड कर दिया जिससे पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इतना कुछ हो जाने के बाद मामले को लेकर ससुराल वालों ने साहेबगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.


    थाने को दी शिकायत में पीड़ित पति बबलू ने बताया कि शादी के बाद से लगातार उसकी पत्नी मनीषा फोन पर अपने प्रेमी से बात करती थी. विरोध करने पर भी वह नहीं मानती थी. 15 जुलाई की रात घर में मेहमान आए थे. उनके जाते ही हम लोग सो गए. इसके बाद चुपके से मनीषा ने मायके में रहने वाले अपने प्रेमी को बुलाया और ससुराल से फरार हो गई. वह 1.30 लाख के गहने और 50 हजार कैश भी अपने साथ ले गई. काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली.

    पीड़ित ने आगे बताया कि उसकी शादी दिसंबर 23 में तय हुई थी. इस साल होली में भी अंजान अज्ञात नंबर से मुझे फोन आया था कि इस लड़की से शादी नहीं करना नहीं तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसकी जानकारी उसी समय अपने होने वाली सास को दी थी. उसके बाद शादी से पूर्व सास ने हमारी मुलाकात अपनी पुत्री से करवाई. मैंने उस मुलाकात में लड़की से पूछा था कि वह स्वेच्छा से शादी कर रही है कि दबाव में. उसने कहा था कि स्वेच्छा से शादी कर रही हूं. फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है.

    Share:

    फेल होने पर प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी

    Sat Jul 20 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। एक अलग तरह का ट्रेंड शुरू हुआ है. जैसे ही कोई नयी फिल्म रिलीज (new movie release) होने वाली होती है, एक्टर्स ऐसी तमाम मन की बातें करते हुए नजर आते हैं. जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है. अब बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) को ही देख लीजिये. जल्द ही पंकज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved